Site icon Monday Morning News Network

पीस पब्लिक स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम

नियामतपुर नूरनगर स्थित पीस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक, धार्मिक,सामाजिक विषय पर नाटक, संगीत के माध्यम से दिल को छु लेने वाला सन्देश दिया। मौके पर उपस्थित शिक्षण व अभिभावको ने बच्चों के प्रस्तुति से भव-विभोर हो गए। कार्यक्रम में शिक्षा को अधिक तरजीह दिया गया, साथ ही धार्मिक सौहार्द, देशभक्ति, स्वच्छ भारत,माता-पिता का आदर, योगा, मार्शल आर्ट के आलावे एक शानदार नाटक जिम्मेदार कौन का मंचन बच्चों द्वारा किया गया।

इस नाटक के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया और संयम का संदेश लोगों को दिया। धार्मिक सौहार्द पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत पेश किए। अतिथि के रूप में उपस्थित शिव प्रसाद राऊत (चुनचुन दा) ने कहा कि पीस पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में बच्चों को जागरूक कर रही है और इस स्कूल के कारण इस क्षेत्र में शिक्षा के प्रति लोग अधिक जागरूक हुये है। उन्होंने स्कूल को हरसंभव सहायता करने की बात कही।

इस बाबत स्कूल के निदेशक इंतेखाब आलम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्कूल द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते है, जिसके माध्यम से स्कूल के बच्चे, शिक्षक, अभिभावक एवं समाज को शिक्षा, एकता, सौहार्द और सलिनता का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल करने में स्कूल बच्चो, शिक्षक-शिक्षिकाए और संबन्धित लोगों का काफी सहयोग रहता है।

स्कूल कि प्रिंसिपल श्रीमति साहीन एवं शिक्षिका शमा परवीन, नाज़मीन, नज़मा, प्रीति और शिक्षक जशिम सर ने कहा कि आज के कार्यक्रम के लिए बच्चों ने काफी मेहनत की है, जिसका परिणाम यह है कि आज इनकी प्रस्तुति सभी के दिलो को छु रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग बच्चों में शिक्षा के साथ ही खेल, योगा, शिष्टाचार, धार्मिक सौहार्द आदि विषयो पर विशेष ध्यान देते है और खासकर बच्चियो के शिक्षा को लेकर अभिभावकों को प्रेरित करते है।

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2018 by News Desk