Site icon Monday Morning News Network

छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

खुट्टाडीह कोलियरी स्थित टैगोर इंस्टीट्यूट में बाल दिवस के अवसर पर संध्या समय नर्सरी से लेकर स्टेंडर्ड 4 तक के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पांडेश्वर प्रखंड के विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.

उन्होंने इस अवसर पर छोटे-छोटे, छात्र-छात्राओं के साथ बाल दिवस मनाया और कहा कि यह उम्र बहुत नटखट उम्र होती है. मन एकदम साफ रहता है, हम सभी इस उम्र को पार करके वयस्क हुये है, आज इन बच्चों के बीच आकर अपना बचपन याद आ रहा है.

इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर ऐसा लगता है कि इन बच्चों को अगर इसी तरह शिक्षा का स्तर जारी रहे तो ये बच्चे जिस क्षेत्र में जाएँगे सफलता अर्जित करेगे. प्रखंड बुद्दिजीवी मंच और डेनबास्को इंग्लिश स्कूल के निदेशक प्राचार्य महफूज आलम ने कहा कि टैगोर इंस्टीट्यूट छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहा है और कोयलांचल इलाके में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना एक बड़ी बात है.

आज यह टैगोर इंस्टीट्यूट इसे निभा रहा है. इससे पहले स्कूल के प्राचार्य शिबू रुईदास ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

Last updated: नवम्बर 15th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent