Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर विधाननगर अस्पताल से नवजात शिशु गायब होने पर अस्पताल में तोड़फोड़

दुर्गापुर: दुर्गापुर के विधाननगर अस्पताल में एक नवजात शिशु के गायब हो जाने को लेकर परिवार वालों ने आज सुबह अस्पताल के अंदर घुसकर प्रसूति विभाग में तोड़फोड़ की। घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया।

भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी

अस्पताल के बाहर तैनात पुलिस बल

इस घटना की सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और देखा कि लोगों की भीड़ बढ़ रही है। यह देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कम बैक फोर्स को उतारा गया अस्पताल परिसर में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। नवजात शिशु के परिवार के लोगों का आरोप है कि बच्चा को जल्द मां के पास देना होगा ।

मुख्य चिकित्सक एवं चिकित्सक हुये फरार , नर्सों से भी मारपीट

भारी भीड़ को संभालती पुलिस

उधर अस्पताल के नर्सों ने काम करना बंद कर दिया है तथा भयभीत हैं । उन लोगों का कहना है कि अस्पताल मैं घुसकर प्रसूति विभाग में काम कर रहे नर्सों को भी मारा गया है। इसके अलावा अस्पताल के मुख्य चिकित्सक भी अपने रूम छोड़ कर निकल गए हैं । डॉक्टर भी भीड देखते हुए अस्पताल से बाहर निकल गए ।

पापिया बीबी का बच्चा हुआ था गायब

कल सुबह(4/12/2017) को तिलक बस्ती निवासी पापिया बीवी ने एक नवजात शिशु का जन्म दिया था । उस समय उसके परिवार वालों भी उपस्थित थे। पापिया बीवी के पति शेख रमजान ने बताया कि वह बच्चे को स्वस्थ देखकर 12 बजे के करीब वहां से निकल कर घर गए. पापिया बीवी ने बताया कि परिवार लोगों के जाने के बाद ही एक नर्स आई और कहा कि बच्चे को पोलियो पिलाना है और बच्चे को गोदी में लेकर चलने लगी फिर बच्चा लेकर नहीं लौटी

Last updated: दिसम्बर 5th, 2017 by Durgapur Correspondent