Site icon Monday Morning News Network

अभी तक नहीं मिला बच्चे का सुराग , एक संदिग्ध महिला की स्केच बनाई गयी है।

फाइल फोटो

स्केच बनाकर महिला की तलाश की जा रही है

बुधवार मंगलवार की रात को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी , नवजात शिशु की पूछताछ में महकमा हस्पताल में पहुंचे और ट्रेनिंग नर्स तथा पापिया बीवी के बगल बेड पर महिला रामा बाद्यकर से पूछताछ की। उसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ही एक्सपर्ट की सहायता से उस महिला का एक स्केच बनाया गया। बताया जा रहा है कि उस दिन महिला बच्चे को लेकर निकलने के समय हरा और नीला रंग की साड़ी पहने हुई थी। इस स्केच के माध्यम से ही पुलिस उस महिला तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ।

5 दिन बाद दुर्गापुर आ रही है मुख्य मंत्री, अधिकारियों के हाथ – पाँव फूल रहे हैं

5 दिन और बाकी है मुख्यमंत्री का जंगल-महल दौरा एवं में दुर्गापुर में एक प्रशासनिक बैठक तथा एक जनसभा भी होगी । अब सवाल उठ रहा है कि इस तरह की घटना को लेकर मुख्यमंत्री क्या कहती हैं। प्रशासन इस घटना को लेकर बहुत चिंतित में है कि मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर क्या जवाब देंगे ।

बच्चे के परिजन ने आज फिर हंगामा मचाया

अपने बच्चे के लिए हंगामा करते लोगों को समझाती पुलिस

आज सुबह भी नवजात शिशु की घटना को लेकर उसके परिवार तथा बस्ती के लोगों ने फिर अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया और कहा कि बच्चा नहीं मिलने पर अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा । तुरंत अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई और भीड़ को समझा-बुझाकर खाली कराया। तथा पापिया बीवी की भी अस्पताल से छुट्टी कर दी।

सहमे हुये हैं डॉक्टर और नर्स

घटना को लेकर भी फिर अस्पताल परिसर में उत्तेजना का माहौल बन गया है । डॉक्टर , नर्स भी काम पर नहीं जाना चाह रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल में मरीजों को भी काफी असुविधा हो रही है । अस्पताल के अधीक्षक देबब्रत दास ने कहा कि की बच्चा जिस दिन गायब होने की घटना घटी है उस दिन एक ट्रेनिंग नर्स ने बच्चे को खड़ी एक महिला को दिया। उस महिला ने पापिया बीवी के रिलेशन का परिचय दिया तब उस ट्रेनिंग नर्स ने उस बच्चा को उसके हाथ में दिया था ।

एक संदिग्ध महिला पर बच्चा चुराने का शक

पापिया बीवी के बगल बेड की रमा बाद्यकर ने बताया कि एक महिला वहां खड़ी थी और पापिया बीवी का रिलेशन को बताकर बच्चे को गोद में ली थी । उसके बाद ही बच्चा नहीं मिल रहा है बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस स्केच बनाकर घटना की छानबीन कर रही है आज फिर सुबह दुर्गापुर आसनसोल अभिषेक मोदी एसीपी विमल कुमार मंडल ने अस्पताल का दौरा किया तथा अस्पताल के सुपर देवव्रत दास के साथ बैठक विकी इस घटना को लेकर और अभिषेक मोदी ने बताया कि बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2017 by Durgapur Correspondent