Site icon Monday Morning News Network

सरकारी बाबुओ की अनदेखी के भेट चढ़े 300 फलदार पौधे

बंजर हुआ बागान

सालानपुर -मनरेगा वन सृजन प्रकल्प के तत्वधान में अक्टूबर 2017 में सामडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप लाखों रुपये कि लागत से लगाये गए 300 फलदार पौधों का बागान अब सुनसान हो चुकी है, जहाँ पर सरकारी पैसा से एक वर्ष पूर्व लहलहाते पौधे लगाये गए थे, वहाँ अब सिर्फ निशान बाकि रह गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पंचायत की अनदेखी के कारण आज यह बागान का अस्तित्व ख़त्म हो चुकी है, लगाये गए पौधों की देखरेख व् सिंचाई समय पर नहीं होने के कारण दिन प्रतिदिन पौधे सुख गए, साथ ही घेराव की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण बचे पेड़ पोधों को जानवर खा गए. ऐसे में सरकारी पैसे की दुरूपयोग एक बार फिर उजागर हो हुई है, अलबत्ता ऐसे में कोई भी जनप्रतिनिधि व् अधिकारी दोष अपने सर लेने से परहेज कर रहे है. सामडीह पंचायत प्रधान बिना दे से इस सन्दर्भ में पूछने पर उन्होंने कहा कि सिंचाई जल के अभाव से बागान को क्षति हुई है.

Last updated: जून 16th, 2018 by Guljar Khan