Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल के कुमरपुर में बन रहे ओभर ब्रिज का बाबुल ने किया दौरा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित कुमरपुर में बनाए जा रहे ओभर ब्रिज का बुधवार केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दौरा किया और ओभर ब्रिज के चल रहे काम काज को भी देखा । ब्रिज बनाने वाले तमाम मजदूरों व इंजीनियरों से लेकर तमाम कर्मचारियों के काम काज को भी काफी सराहा ।

वहीं इस दौरान बाबुल ने राज्य सरकार पर नाराजगी जताते हुये ये कहा कि कुमरपुर में ओभर ब्रिज नहीं होने से लोगों का काफी दिक़्तों का सामना करना पड़ता था। रेलवे लाइन से ट्रेन गुजरने के कारण रेल फाटक लगने से लोगों को घंटों जाम में फंस जाना पड़ता था । उनके जरूरी काम समय पर नहीं हो पाते थे । वो लेट हो जाते थे ओभर ब्रिज हो जाने से लोगों का ये समस्या हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएँगे।

उन्होंने कहा कि इस ओभर ब्रिज के लिए रेल और सेल ने फंड जुटाए है जिस फंड इस ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है राज्य सरकार ने सिर्फ जमीन ही मुहैया करवाई है। अगर राज्य सरकार भी कुछ फंड देती तो इस ब्रिज का काम कब का खत्म हो जाता पर फंड की कमी से इस ओभर ब्रिज के निर्माण का काम काफी दिनों तक स्थगित रहा काफी मुश्किलों के बाद रेल और सेल ने मिलकर फंड इकठा किया तब जाकर ओभर ब्रिज का ये काम दोबारा शुरू हुआ और अब ये ओभर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2020 by Rishi Gupta