Site icon Monday Morning News Network

तालियों के लिये तरस गये बाबुल सुप्रीयो, लगाई समर्थकों से गुहार

आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल के रबिन्द्र भवन में शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के हुए चुनाव के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। इस शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल के क़ानून व पिडब्लूड़ी मंत्री मलय घटक के साथ -साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे साथ में कार्यक्रम में शिल्पाँचल के कई बिद्धजीवीयों ने हिस्सा लिया था कार्यक्रम में निगम के तमाम नवनिर्वाचितों का जैसे ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ठीक वैसे ही तृणमूल नेता बाबुल सुप्रीयो की मंच पर इंट्री हुई।

बाबुल को देख पूरे कार्यक्रम में एक अलग ही माहौल छा गया इस दौरान कार्यक्रम में बाबुल को उनके आगमन पर उनको सम्मान दिया गया, बाबुल की उपस्थिति में ही निगम के मेयर विधान उपाध्याय व चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने शपथ ग्रहण किया जिसके बाद मंच से विधान व अमरनाथ चटर्जी ने आसनसोल की जनता को ग्रीन आसनसोल व क्लीन आसनसोल के एक बार फिर से दिखाते हुए निगम के तमाम वार्डों में विकास की गंगा बहाने का वादा किया मेयर व चेयरमैन के द्वारा मंच से दिये गये इस भाषण से प्रभावित होकर समर्थकों ने ख़ुशी के मारे जमकर तालियाँ बजाई और तृणमूल जिंदाबाद के साथ -साथ अमरनाथ चटर्जी, विधान उपाध्याय जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं मंच पर बाबुल सुप्रीयो को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनको भी अपनी बात रखने के लिये बुलाया गया. जैसे ही बाबुल सुप्रीयो ने अपनी बात रखने के लिये अपनी हाथों में माइक थामा कार्यक्रम में ख़ामोशी छा गय। लोगों को खामोश देख बाबुल ने उन्हें तालियाँ बजाने की अपील की ओर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित तृणमूल समर्थकों को एक बार फिर कहना पड़ा की वो दीदी की राजनीति से प्रभावित होकर तृणमूल में आये हैं, जहाँ अभिषेक बनर्जी सहित मंत्री मलय घटक व कई नेता उनको मिले जिनकी मार्ग दर्शन पर वो राजनीति के रास्ते में आगे की ओर चल पड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले जब वह बीजेपी में थे तब उनके बीच व तृणमूल नेताओं और कर्मियों के बीच काफी मारपीट की घटनाएं हुई है, पर अब वह तृणमूल में आ चुके हैं, इस लिये अब तृणमूल नेताओं व कर्मियों के बीच आपसी भाईचारा और एक अलग प्रेम बन चुका है. जिस भाईचारे और प्रेम के साथ उनको शिल्पाँचल के तृणमूल नेताओं और कर्मियों के साथ चलना है।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री मलय घटक सहित तमाम पदाधिकारीयों को सम्मान जनाते हुये, निगम के मेयर विधान उपाध्याय के लिये एक गाना भी डेडीकेट किया। जो गाना बांग्ला में गया गया है। जिस गाने को किशोर कुमार ने गाया है। जिसकी म्यूजिक बापी लहरी ने दिया है। आज एई दिन टा के मोनेर खाताए लिखे थाको इस मशहूर गाने को गाकर बाबुल ने कार्यक्रम में समा बाँधने की पूरी कोशिश की।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2022 by Rishi Gupta