Site icon Monday Morning News Network

मंडल रेल प्रबंधक (आसनसोल) संग बाबुल सुप्रियो ने शताब्‍दी शि‍शु उद्यान का दौरा कि‍या

श्री पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और श्री बाबुल सुप्रि‍यो, माननीय केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री भारी उद्योग एवं सार्वजनि‍क उपक्रम ने बुधवार को आसनसोल स्‍थि‍त शताब्‍दी शि‍शु उद्यान का दौरा कि‍या। इस दौरे के दौरान श्री मि‍श्रा ने माननीय केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री को इस पार्क से जुड़े वि‍भि‍न्‍न वि‍कास परक और सौंदर्यीकरण के लि‍ए कि‍ए जा रहे कार्यों तथा इसे शीघ्र ही पूर्णरूप से कार्यशील रूप देने हेतु कि‍ए गए उपायों से अवगत कराया । इस प्रयास की सराहना करते हुए श्री बाबुल सुप्रि‍यो, माननीय केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री भारी उद्योग एवं सार्वजनि‍क उपक्रम ने यहां आगंतुकों के अनुकूल और भी सुवि‍धाएं उपलब्‍ध कराने का अनुदेश दि‍या। आगे उन्‍होंने पार्क को बेहतर स्‍थि‍ति‍ में बनाए रखने के लि‍ए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अधि‍कारि‍यों एवं कर्मचारि‍यों की उनके भागीरथ प्रयास के लि‍ए भूरि‍-भूरि‍ प्रशंसा की। जलाशय वि‍कसि‍त करके, और अधि‍क बैठने की व्‍यवस्‍था करते हुए, कैफेटेरि‍या, खान-पान केंद्र, मनोरंजनात्‍म गति‍वि‍धि‍यों के साधन और पर्याप्‍त संख्‍या में एलईडी फ्लड लाइट की व्‍यवस्‍था करते हुए इस उद्यान को मनोरंजन का एक केंद्र बनाने का नि‍र्णय लि‍या गया।

उल्‍लेखनीय है कि‍ मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के मार्गदर्शन में शहर के हृदय-स्‍थल में फैले इस 6.5 एकड़ भू-खण्‍ड को इसके पुराने गौरव को वापस लौटाने के प्रयास में 27.05.2017 से 31.05.2017 तक एक व्‍यापक स्‍वच्‍छता अभि‍यान चलाया गया। इस अभि‍यान को सफल बनाने के लि‍ए रेलवे अधि‍कारीगण, इंजीनि‍यरिंग एवं चि‍कि‍त्‍सा वि‍भागों के कर्मचारीगण, भारत स्‍काउट एवं गाइड्स के स्‍वयंसेवकगण, रेलवे सुरक्षा बल के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगि‍क सुरक्षा बल के जवान, गैर-सरकारी संगठन, रि‍क्‍शॉ एवं ऑटो-रि‍क्‍शॉ यूनि‍यन, आम जनता ने भी स्‍वेच्‍छा से इसमें बढ़-चढ़ कर हि‍स्‍सा लि‍या ।

श्री पी.के. मि‍श्रा और श्री बाबुल सुप्रि‍यो आसनसोल में निर्मित होने वाले वातानुकूलि‍त आधुनि‍क यात्री नि‍वास के बारे में कुछ महत्‍त्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की। यात्रि‍यों के आराम के लि‍ए सभी आधुनि‍क सुवि‍धाओं से यह यात्री नि‍वास सुसज्‍जि‍ज होगी।

संवाद सूत्र : जन संपर्क अधिकारी ( मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल)

Last updated: दिसम्बर 28th, 2017 by News Desk Monday Morning