Site icon Monday Morning News Network

डीआरएम की पत्नी के जन्मदिन पर बाबुल सुप्रियो ने नर-नारायण सेवा में गरीबों को खाना परोसा

नर-नारायण सेवा में गरीबों को खाना परोसते हुये सांसद बाबुल सुप्रियो

नर-नारायण सेवा के तहत आरपीएफ़ के सहयोग से बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा आसनसोल रेलवे स्टेशन रोड, 13 नम्बर मोड़ के पास चलाये जा रहे लंगर में आसनसोल के सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने जरूरतमंदों को खाना परोसा ।

मंगलवार 2 अक्टूबर को पूर्व रेलवे , आसनसोल मण्डल के मण्डल प्रबन्धक सुमित सरकार के तरफ से उनकी धर्मपत्नी की जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लंगर आयोजित की गयी थी । जिसमें अतिथि के तौर पर उपस्थित सांसद बाबुल सुप्रियो ने स्वयं गरीबों को खाना परोसा ।

पुलिस आयुक्त डीपी सिंह भी शामिल हुये इस कार्यक्रम में

गरीबों में वस्त्र वितरण करते हुये आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रसाद सिंह

लंगर से पहले एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रसाद सिंह भी उपस्थित हुये थे । उन्होंने इस नेक कार्य के लिए समिति की सराहना की ।

समिति अध्यक्ष सज्जन जालुका एवं आरपीएफ़ एसोसिएशन आसनसोल के मंडल अध्यक्ष बी. के. सिंह ने फूल का गुलदस्ता देकर पुलिस आयुक्त डीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया ।

समिति संरक्षक पवन गुटगुटिया एवं डीआरएम आसनसोल की तरफ से मंत्री बाबुल सुप्रियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आसनसोल आरपीएफ़ के कमाण्डेन्ट चंद्र मोहन मिश्रा तथा आरपीएफ़ के दर्जनों जवान उपस्थित थे ।

काली पुजा के दिन का लंगर बाबुल सुप्रियो के तरफ से होगा

सांसद बाबुल सुप्रियो एवं डीआरएम सुमित सरकार

डीआरएम सुमित सरकार के कार्यों से खुश केंद्रीय मंत्री ने डीआरएम सरकार को अपना अंग वस्त्र देकर खुद उन्हें सम्मानित किया । नर-नारायण सेवा में भाग लेकर मंत्री बाबुल सुप्रियो काफी खुश नजर आये ।

मंत्री जी ने अपने संबोधन में आरपीएफ़ एवं मारवाड़ी समाज की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने काली पूजा के अवसर पर खुद भी नर-नारायण सेवा कराने की इच्छा जताई । उन्होंने घोषणा किया कि वे काली पूजा के दिन स्वयं यहाँ आकर अपने तरफ से जरूरतमंदों को खाना खिलाएंगे ।

बीते तीन वर्षों से गरीबों को खाना खिला रही है बासुकीनाथ सेवा समिति

बासुकीनाथ सेवा समिति लगातार साढ़े तीन सालों से प्रतिदिन दोपहर में करीब 200 जरूरतमंदों को निःशुल्क भरपेट भोजन करवाती है । समिति में 18 संरक्षकगण हैं, जो एक-एक दिन का खर्च-भार उठाते हैं । बाकी के दिनों में उन समाजसेवियों के द्वारा व्यवस्था किया जाता है जो अपने किसी खास दिन जैसे, जन्मदिन, वर्षगांठ या फिर किन्हीं की पुण्यतिथि को गरीबों के बीच सेवा कर यादगार बनाना चाहते हैं । 2 अक्टूबर की लंगर के लिए डी आर एम सुमित सरकार ने यहाँ बुकिंग करायी थी ।

इस अवसर पर समिति सदस्य सज्जन जालुका, पवन गुटगुटिया । आर.पी.एफ के बी. के. सिंह, गोपाल मिश्र । मारवाड़ी महिला सेवा समिति की अध्यक्ष मधु डुमरेवाल, पुनीत संतोड़िया, अशोक अग्रवाल, ओम बगड़िया, सीताराम बगड़िया, दीपक तोदी ,अब्दुल मुनफ इलियासी, पवन शर्मा, सज्जन भूत, मुकेश अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, पप्पू सिंह, श्याम बाबू सिंह, अवधेश साव, छोटू साव सहित दर्जनों संरक्षक तथा सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

वीडियो देखें

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning