Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो ने लिया संकल्प कराएंगे सिद्धि

रानीगंज , शराफ भवन में संकल्प से सिद्धि का शपथ दिलाते सांसद बाबुल सुप्रियो

रानीगंज : भारत सरकार कृषि मंत्रालय अंतर्गत कृषि विकास केंद्र पूर्व बर्धमान की ओर से एक कार्यक्रम रानीगंज के शराफ भवन में आयोजित की गई ।
कृषि विज्ञान को उन्नत बनाकर आगामी 2022 तक कृषि को की फसल को दुगुना करने का संकल्प लिया गया।

नरेंद्र मोदी ने किया है संकल्प से सिद्धि का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत छोड़ो जातिवाद ,भारत छोड़ो संप्रदायिकता, भारत छोड़ो
भ्रष्टाचार आंदोलन के तहत वर्ष 2017 से 2022 तक के संकल्प सिद्धि नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।
इसी कार्यक्रम के तहत रानीगंज में बीते मंगलवार(29 अगस्त) को इस संकल्प समारोह को रानीगंज के शराफ भवन में आयोजित की गई

सांसद बाबुल सुप्रियो ने सबको दिलाया संकल्प

इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री सह आसनसोल लोकसभा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने उपस्थित भाजपा  कार्यकर्ताओं एवं कृषकों को संकल्प पाठ कराया ।

2022 तक नया भारत बनाने का लिया संकल्प

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष  1942 में भारत छोड़ो आंदोलन  हुआ था  और 1947 में हम लोगों ने स्वधिनता अर्जित की ।
इस स्वाधीनता के पीछे कई छोटे बड़े आंदोलन किए गए थे उनमें से एक आंदोलन था वर्ष 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन।

2022 में स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होंगे

उन्होने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन का इस वर्ष 75 वर्ष हो रहा है
एवं वर्ष 2022 के भारतीय स्वतंत्रता दिखा 75 वर्ष पूर्ण हो रहा है ।

5 वर्षों में भारत को आतंकवाद जातिवाद सांप्रदायिक भ्रष्टाचार से मुक्त करना है

उन्होने इन 5 वर्षों में भारत को आतंकवाद जातिवाद सांप्रदायिक भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लिया।
एक नया भारत मेक इन इंडिया करने के उद्देश्य से ही इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

2022 तक कृषि विकास दोगुना करने का लिया संकल्प

बाबुल सुप्रियो ने संकल्प दिलाया कि आगामी 2022 तक भारत का कृषि फसल दोगुना हो।
क्योंकि किसी भी देश की कृषि उन्नत होने से ही वह देश उन्नत एवं समृद्धि माना जाता है ।

शक्ति के साथ-साथ संकल्प से सिद्धि की भी आराधना करनी होगी

बंगाल का सबसे पवित्र त्यौहार एवं मुख्य त्यौहार दुर्गा पूजा सामने है जिसमें शक्ति की आराधना की जाती है
यह हम बंगाल वासियों को भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि को शक्ति के साथ आराधना करनी
होगी ताकि इस राज्य को उन्नत बनाए जा सके। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तापस राय,
उपाध्यसच सभापति सिंह सहित कई भाजपा नेता एवं कर्मी मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Raniganj correspondent