Site icon Monday Morning News Network

बाँकुड़ा में सिर्फ मेला और झमेला का उद्घाटन किया मुनमुन ने-बाबुल सुप्रियो

babul-supriyo-salanpur-campaign

सलानपुर में चुनाव रचर करते हुये बाबुल सुप्रियो

सालानपुर। भाजपा प्रार्थी सह सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को गाजे-बाजे के साथ सालानपुर ब्लॉक के एथोड़ा, बासुदेवपुर जेमारी, फुलबेड़िया, बोलकुण्ड, लालगंज, सामडीह, आलकुषा, चितालडांगा, धुंधाबाद, पीठाक्यारी, रूपनारायणपुर, चयनपुर, रामपुर, जीतपुर, सालानपुर , देंदुआ समेत अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान चलाया जहाँ भारी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल थे । रैली के आगे चल रहे डीजे पर आर नाई दोरकार एई तृणमूल सरकार की धुन पर समर्थक जय श्रीराम के नारे बुलंद कर रहे थे। जबकि उसके पीछे खुली वाहन में बाबुल सुप्रियो माइक से लोगों को संबोधित कर रहे थे।

वासुदेवपुर गाँव में बाबुल सुप्रियो की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष घर से निकल कर खड़े हो गए जहाँ उन्होंने मौके को न गँवाते हुए, राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार केंद्र की हर योजना को अपने नाम से चला रही है । उन्होंने कहा कि जब तक बंगाल में एक स्वच्छ सरकार नहीं बनेगी तब तक बंगाल का विकास नहीं हो सकता और यह तभी संभव है जब मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बने इसीलिए भाजपा को वोट दें और एक स्वच्छ सरकार को चुने । माननीय मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास।

उन्होंने तृणमूल प्रार्थी मुनमुन सेन पर हमला करते हुए कहा कि विगत 5 वर्ष उन्होंने बांकुड़ा में कोई विकास कार्य नहीं किया इसीलिए उन्हें वहाँ से भागना पड़ा । वो सिर्फ वहाँ मेला और झमेला का उद्घाटन करने जाती थी । उन्होंने मंत्री अरूप विश्वास द्वारा उन्हें कोयला माफिया बताने को लेकर कहा कि कोई यह साबित नहीं कर सकता क्योंकि बाबुल सुप्रियो एक गायकार है । मुझे अगर पैसा कमाना होता तो इसके लिए मुंबई ही काफी है अगर मैं यहाँ भी गाना गाऊं तो जनता द्वारा 5 रुपया करके देने से एक झोला रुपया कमा सकता हूँ किंतु पैसा कमाना मेरा लक्ष्य नहीं जनता की सेवा करना और अपने लोकसभा क्षेत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य है।

मौके पर भाजपा युवा अध्यक्ष अरिजीत रॉय, अमल रॉय, जीतन रजवार, शुभाशीष भट्टाचार्य, मुनमुन भट्टाचार्य, सत्यनारायण रॉय, समेत भारी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by Guljar Khan