Site icon Monday Morning News Network

सांसद, मंत्री या सेलिब्रिटी, जनता समझ नहीं पायी

दुर्गापूजा पंडाल उद्घाटन अवसर पर सगीत पेश करते सांसद बाबुल सुप्रियो

दुर्गापूजा पंडाल उद्घाटन अवसर पर सगीत पेश करते सांसद बाबुल सुप्रियो

नियामतपुर :- राजनीति सबके बस की बात नहीं होती है और इसका चरितार्थ करके दिखाया है आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जी ने।

भारी मतों जीत कर सांसद बने हैं बाबुल सुप्रियो

वैसे तो आसनसोल संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2014 में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले भाजपा के सेलिब्रेटी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का यहाँ रहना कम ही होता है, लेकिन जब भी होता है तो लोगो का मनोरंजन भरपूर होता है। मुलभुत सुविधाओ से जूझ रहे लोग उनकी मधुर आवाज में फ़िल्मी गांनो को सुनकर व उनका ठुमका देखकर अपना गम भूल जाते है। वे भूल जाते है की बाबुल दा यहाँ के सांसद है और उन्होंने अपनी जिम्मेवारी बखूबी नहीं निभाई है, जिसके कारण इन तीन वर्षो में यहाँ की समस्याएं और भी बढ़ी है।

दुर्गापूजा पंडाल उदघाटन के लिए आसनसोल आए थे मंत्री जी

ज्ञात हो की 25 सितम्बर यानि की सोमवार को उनके संसदीय क्षेत्र में सभी स्थानों पर पंडित दीनदयाल जी का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जी लोगो का मनोरंजन नृत्य और संगीत से करते रहे। जबकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का निर्देश है कि पार्टी कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक मनाया जाये और लोगो तक भारत सरकार के सन्देश और कार्यो को बेहतर तरीके से पहुँचाया जाये।

गंदी बात में व्यस्त थे मंत्री बाबुल सुप्रियो

लेकिन सोमवार को बाबुल सुप्रियो जी गन्दी बात में मशगूल पाये गए। मौका था पूजा पंडाल के उद्घाटन का जहाँ सांसद महोदय मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित थे। वहां उन्होंने उद्घाटन के बाद जमकर फ़िल्मी गाने गए और उसपर ठुमके भी लगाये। जहाँ सभी भक्ति में लींन थे वही मंत्री जी एक फ़िल्मी गीत “अब करूँगा तेरे साथ गन्दी बात” गा रहे थे और नाच भी रहे थे।

जनता भी खुश और नेता भी खुश

ये सब देख कर दर्शक भी कहाँ शांत रहते सिटी और तालियों से मंत्री महोदय का होसला बढ़ाते रहे। इस दौरान मंत्री और जनता दोनों समान स्तिथि में थे। जनता भी सोच रही थी की कुछ काम हो चाहे ना हो, विकास कार्य ठप रहे लेकिन मुफ़्त में ऑर्केस्टा का आनंद तो मिल ही रहा है, वो भी केंद्रीय मंत्री के साथ गाने और नाचने का मौका कहाँ मिलने वाला है। सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के इस हरकत से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता काफी खफा दिखे। कुछ कार्यकर्ताओ ने भी इसकी आलोचना की है।

Last updated: सितम्बर 29th, 2017 by News Desk