Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से पूछे सवाल , क्यों नहीं जीतेगी भाजपा आप ही बताएं

babul-supriyo-ma-kalyenshwari-mandir-visit-1

कल्याणेश्वरी मंदिर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुये भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो

कल्याणेश्वरी। विगत 5 वर्ष आसनसोल संसदीय क्षेत्र से सांसद सह केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने पुनः आसनसोल लोकसभा भाजपा प्रार्थी के रूप में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के लिए रविवार को माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा समर्थकों में जोश भरते हुए 200% अपनी जीत को सुनिश्चित बताया।

इसके पूर्व उन्होंने ही मीडिया से सवाल पूछ दिया कि आखिर भाजपा क्यों नहीं जीतेगी आप लोग बताये। उन्होंने कहाँ की मंदिर में जाकर कुछ मांगना या मन्नत मैं नहीं करता हूँ, मैं जो भी कार्य किया हूँ सिर्फ उसी का फल चाहता हूँ, क्योंकि कर्म ही धर्म है । मेरे परिवार की लोग माँ, पत्नी मेरी बेटी सभी लोग मन्नत करते है, पर मैं मानता हूँ कि भगवान को प्रेसर देना ठीक नहीं कि आप मुझे जीता दे तो सोना की हार या मुकुट देंगे।

उन्होंने कहा बाबुल सुप्रियो चोरी नहीं करता, निस्वार्थ होकर कार्य किया है, किसी से भी एक पैसा लिया ये कोई बोल नहीं सकता, यही कारण है कि आज शिल्पाँचल में कोयला लोहा और बालू माफिया मुझे देखकर भागने लगते है।

बाबुल सुप्रियो ने कल्याणेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना , समर्थकों में शेल्फी लेने की होड़

भारी संख्या में पहुँचे भाजपा समर्थकों ने बाबुल सुप्रियो जिंदाबाद एव जय श्रीराम के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही एक बार और मोदी सरकार की भी नारे लगाए गए।

कल्याणेश्वरी मंदिर के लिए उठा पार्किंग की मांग

माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबुल सुप्रियो ने लगभग सभी पूजा दुकानदारों को प्रसाद खिलाया और भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील किया। इस दौरान दुकानदारों समेत मंदिर आये श्रद्धालुओं में बाबुल संग सेल्फी लेने की होड़ मच गई।

इधर दुकानदारों ने बाबुल सुप्रियो से यहाँ पार्किंग की विकराल समस्या का दुःखड़ा कह सुनाया। लोगों ने कहा यहाँ दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में भारी असुविधा होती है। जिससे मंदिर समेत दुकानदारों की जीविका पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बाबुल सुप्रियो ने कहा अभी तो चुनाव है। फिर भी आप लोग एकत्रित होकर लिखित आवेदन करें इसपर पहल किया जाएगा।

Last updated: अप्रैल 1st, 2019 by Guljar Khan