Site icon Monday Morning News Network

आरिज जलेश और मोइन खान को छोडकर रानीगंज के भी वार्डों से जीते बाबुल सुप्रियो

मतगणना केंद्र में सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ खुशी मनाते रानीगंज भाजपा शहर मण्डल के सचिव दिनेश सोनी

रानीगंज -आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की भारी जीत से आसनसोल लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने बढ़त हासिल की है इन अप्रत्याशित जीत ने रानीगंज के पार्षदों एवं तृणमूल कार्यकर्ताओं की नींद उड़ा दी है। जिन पार्षदों ने तृणमूल कॉंग्रेस की प्रत्याशी मुनमुन सेन को जीत दिलाने में पूरी ताकत झोंक दी थी , चुनाव परिणाम के नतीजे में उनका जीना दूभर कर दिया है। स्थिति यह है कि आपस में ही इतना माथा पच्ची में जुटे हैं कि सबमें खामियाँ नजर आ रही है।
स्थिति यह है कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम को देखते हुए तृणमूल का कोई भी नेता कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है , हालांकि तृणमूल कॉंग्रेस प्रत्याशी की पराजय के बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से समीक्षा की जा रही है ।

रानीगंज क्षेत्र के पार्षदों का कहना है इस तरह का चुनाव परिणाम के बारे में किसी ने कल्पना नहीं कि थी , यदि पार्षदों को प्रत्येक वार्ड के बूथों पर मिली वोट की संख्या का पता चलता तो उन्हें अपनी नीतियों के बारे में सुधार करने का मौका मिलता ।

आश्चर्य की बात यह है कि रानीगंज बोरो के चेयरपर्सन का वार्ड संख्या 92 से 1856 वोटो से भाजपा ने लीड प्राप्त की है रानीगंज के सीपी पीएम के पार्षद आरिज जलेश एवं रोनाई क्षेत्र के टीएमसी पार्षद मोइन खान के वार्ड से केवल टीएमसी ने बढ़त बनाई है बाकी सभी वार्डों में बीजेपी को ज्यादा वोट मिले हैं।

Last updated: मई 26th, 2019 by Raniganj correspondent