श्री बाबुल सुप्रियो और पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल के द्वारा आसनसोल स्टेशन के यात्रियों के आराम के लिए आसनसोल स्टेशन के हावड़ा छोर पर 8 करोड़ रूपयों के लागत से प्लेटफार्म संख्या 2 से 7 तक कवर करने वाली पैदल ऊपरी पुल (एफओबी), आसनसोल स्टेशन पर 6 अदद स्केलेटर जिसमें एक प्लेटफार्म संख्या 7 पर उतरने वाली, प्लेटफार्म संख्या 2 पर एक चढ़ने तथा उतरने वाली, प्लेटफार्म संख्या 3 एवं 4 पर एक चढ़ने वाली तथा प्लेटफार्म संख्या 5 एवं 6 पर एक चढ़ने तथा एक उतरने वाली स्केलेटर है, 37 लाख रूपयों के लागत से सर्कुलेटिंग एरिया में नया बस स्टैंड, 1.51 करोड़ रूपयों के लागत से रूफ शेड तथा प्लेट फार्म संख्या 2 के ऊंचाई बढ़ाने का कार्य तथा प्लेटफार्म संख्या 5 एवं 6 पर बैढने तथा शौचालय सुविधायुक्त खाने-पीने वाली लाउंज के कार्य के शिलापट्ट का आज आसनसोल स्टेशन पर अनावरण किया। ये सारी सुख-सुविधाएं सम्मानित रेल यात्रियों के लिए काफी उपयोगी होगी। इस अवसर पर सभी शाखा अधिकारीगण उपस्थित थें। कार्यक्रम के अंत में ए.केसरवानी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बाबुल सुप्रियो द्वारा आसनसोल स्टेशन पर यात्री सुविधा परियोजनाओं का उद्घाटन

Last updated: मार्च 8th, 2019 by
