Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर में खुला भाजपा का कार्यालय , बाबुल सुप्रियो ने किया उद्घाटन

गोद में बेटी को लेकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुये बाबुल सुप्रियो , साथ में हैं भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरुई

पांडेश्वर । बंगाल में विजयी जुलूस पर रोक को देखते हुए भाजपा कर्मियों ने पांडेश्वर सिनेमा हाल के पास भाजपा कार्यालय का उद्घाटन सांसद और मंत्री बाबुल सुप्रियो के हाथों करा दिया जहाँ पांडेश्वर और आसपास से भारी संख्या में भाजपा कर्मी झंडा और कमल का फूल लेकर कार्यालय उद्घाटन में जयश्रीराम का उदघोष करते हुए पहुँचे थे । अबीर गुलाल से सरोबार भाजपा कर्मियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था ।

भीड़ के बीच अपनी पत्नी और बच्ची के साथ पहुँचे बाबुल सुप्रियो ने फीता काटकर और झंडा लहराकर कार्यालय का उद्घाटन किया और अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत भाजपा के आदर्श नेताओं के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

समर्थकों का अभिवादन करते हुये बाबुल सुप्रियो

सड़क के बीच वाहन पर चढ़कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबुल ने कहा कि ये जीत यहाँ की जनता की जीत है । चुनाव के समय विरोधी दलों से मार खाये कर्मियों की जीत है और जो वोट दिया है और जो नहीं दिया है में उसका भी सांसद हूँ । इस क्षेत्र के विकास के लिये तत्पर हूँ । जो भी मेरे पास आएंगे , अपने क्षेत्र के विकास के लिये कहेंगे , मैं दल से अलग हटकर कार्य करूंगा ।

सांसद ने सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से भी उपस्थित लोगों को अपनी समस्या भेजने की बात कही । उन्होंने विधायक जितेंद्र तिवारी का भी नाम लेकर कहा कि वे इस क्षेत्र के विधायक हैं , हमलोग मिलकर क्षेत्र का विकास करें । हिंसा और मारपीट की राजनीति को छोड़कर आगे बढ़ें ।

इस अवसर पर लखन घुरुई , बाबू मुखर्जी, जितेन चटर्जी, सोमनाथ रुईदास, अरुण भारती महिला मोर्चा की सोनाली गिरि समेत भारी संख्या में कर्मी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: जून 8th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent