Site icon Monday Morning News Network

माननीय अनुपस्थित थे लेकिन शिलापट्ट पर तो उपस्थिति दर्ज हो गयी है

अंडाल ग्राम के धुपचूड़िया मोड़ में बाबुल सुपिर्यो के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर फूट ओवर ब्रिज(पैदल ऊपरी पुल ) बामना मोर, चांदा मोड़ , बंसरा मोड़,अंडाल ग्राम और बस्कोपा मोड़ के पास बनाने के लिए शिलान्यास किया गया। जिसमें बाबुल सुप्रियो के अलावा कोई मंत्री उपस्थित नहीं थे । मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मंत्री प्रभारी, श्रम और ईएसआई विभाग और न्यायपालिका एवं कानून विभाग मलय घटक, मेयर सह पांडेश्वर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी, रानीगंज के माकपा विधायक रुनु दत्तो, दुर्गापुर के मेयर श्री दिलीप कुमार अगस्ति, दुर्गापुर पश्चिम के विधायक श्री बिस्वनाथ परियाल, दुर्गापुर पूर्व के विधायक श्री संतोष देव्ब्रत, तथा बर्धमान दुर्गापुर के लोकाध्यक्ष डॉ ममताज़ संघामित्रा सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था।

एमपी, एमएलए या पंचायत या फिर मुन्सिपलिटी एक साथ काम करे

आमंत्रित गणमान्य लोगों की अनुपस्थिति से  नाखुश दिखे  सांसद बाबुल सुप्रियो। उनकी अनुपस्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी तथा आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लोकाध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री, भारत के भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम सबको मिल कर काम करना चाहिए । विकास कार्य में कोई बाधा आड़े नहीं आना चाहिए। आगे कहा कि जिस प्रकार ट्रेन में रिजर्वेशन में लोग जाते हैं अपर बर्थ , मिडिल बिर्थ तथा लोवर बर्थ में लोग रत को अलग-अलग सफ़र करते हैं , सो जाते हैं परन्तु दिन में सभी एक ही बर्थ, लोवर बर्थ पे बैठकर बातें करते हुये सफ़र करते हैं और सही समय पर ट्रेन बिना किसी समस्या के पहुँच जाती है । यदि आपस में तीनो लड़ते तो शायद ट्रेन अपने जगह पे ठीक से नहीं पहुँच पाती। ठीक उसी प्रकार एमपी, एमएलए या पंचायत या फिर मुन्सिपलिटी एक साथ काम करे , मिल कर कम करे तो ही देश और समाज का विकास संभव है।

पार्टी कोई भी हो मिलकर काम करें : बाबुल सुप्रियो

उन्होंने कहा कि शिलान्यास पट्टी पर उनलोगों कि उपस्थिति दर्ज की गयी है और उन्हें उपस्थित लिखा गया है। हम नहीं कहेंगे कि किसी को इसमें से अनुपस्थित लिखा जाये । लेकिन यह कहेंगे कि यह पैदल पुल बन जाने के बाद इस पर से एक बार पैदल या साइकिल से जरुर सफ़र करें और आगे के कार्य के लिए हमारा साथ दें। पार्टी कोई भी हो मिलकर काम करें । माननीय मोदी जी का मंत्र है सबका साथ सबका विकास। बस यही मंत्र का पालन करते हुए काम कर रहा हूँ । यहाँ की जनता को मेरी ओर से धन्यवाद । सब मिलकर साथ दें।

उन्होने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी धन्यवाद् दिया। इस मौके पर आसनसोल जिला अध्यक्ष आसनसोल जिला के उप अध्यक्ष सरोज मंडल, जामुड़िया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी संतोष सिंह, अंडाल ब्लाक अध्यक्ष जयंत मिश्रा,रानीगंज युवा महा मंत्री दिनेश कुमार सोनी, कृषण मोहन शर्मा,परेश घोष,राजू यादव,पिनाकी मिश्रा, चन्दन चौहान, आदि उपस्थित थे .

Last updated: दिसम्बर 28th, 2017 by Shivdani Kumar Modi