Site icon Monday Morning News Network

हिंदुस्तान केबल्स में उत्पादन 2002 से बंद और मैं 2014 में चुना गया – बाबुल सुप्रियो

babul-supriyo-booth-meeting-salanpur

कर्मियो को संबोधित करते हुये संसद बाबुल सुप्रियो

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर अंतर्गत नांदनिक हाल में बीते सोमवार को पहलीबार आयोजित भाजपा की बूथ कर्मी सम्मेलन को संबोधित करते हुये बाबुल सुप्रियो तृणमूल पर जमकर बरसे । उन्होंने माकपा और तृणमूल की मिलीभगत से हिंदुस्तान केबल्स को बंद करने का आरोप लगाया। कहा कि उनके सांसद बनने के पूर्व ही हिंदुस्तान केबल्स कर्ज में डूब चुकी थी। मुझे मालूम था तृणमूल चुनाव के पूर्व मुझपर यह आरोप लगाएंगे। इसीलिए रात दिन एक कर एक-एक रुपये का हिसाब लाया हूँ।

हिंदुस्तान केबल्स में 2002 के बाद 1 रुपये का भी उत्पादन नहीं हुआ, और में 2014 में सांसद चुना गया

उन्होंने सभा में प्रधानमंत्री, अरुण जेटली तथा स्व० मनोहर पर्रिकर को हिंदुस्तान केबल्स के संदर्भ में लिखी गयी चिट्ठियों की प्रतियाँ लहराते हुए कहा, यहाँ के नेता केबल्स का मुद्दा लटका कर कर्मचारियों के साथ राजनीति करना चाहते थे किंतु मैंने प्रयास कर सबका बकाया भुगतान करवाया। उन्होंने कहा ट्रेड यूनियन की आड़ में तृणमूल और माकपा सभी एकजुट होकर हिंदुस्तान केबल्स को लूटा है और निरंतर लूटना चाहते थे। हिंदुस्तान केबल्स में 2002 के बाद 1 रुपये का भी उत्पादन नहीं हुआ, और में 2014 में सांसद चुना गया। फिर भी 190 करोड़ का भुगतान करवाया हूँ।

बाँकुड़ा में यदि उन्होंने इतना ही विकास किया था तो वहाँ से क्यों भागना पड़ा

तृणमूल सांसद प्रार्थी मुनमुन सेन पर बाबुल ने हमला करते हुए कहा कि बाँकुड़ा में यदि उन्होंने इतना ही विकास किया था तो वहाँ से क्यों भागना पड़ा। मैंने हमेशा उनका सम्मान करना चाहा किन्तु वे इस लायक नहीं है। राज घराने की बहू होने के कारण गरीबी क्या होती है उन्हें नहीं पता, इसीलिए वे गरीबों को नौकर-चाकर बोलकर संबोधित करती हैं।

बाँकुड़ा की जनता से पूछिए वे सिर्फ वहाँ मेला उद्घाटन के लिये जाती थी। जनता की चिंता करने वाली मुनमुन की पार्लियामेंट में मात्र 17% उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ सीएसआर फंड से आसनसोल के विकास के लिए 15 करोड़ लाया हूँ और पूरे लोकसभा क्षेत्र में 2500 लाइट लगाया किन्तु उसपर भी तृणमूल के गुंडे लात मारकर तोड़ रहे है।

आसनसोल की जनता के लिए ईइसआई अस्पताल का 50 करोड़ से जीर्णोद्धार , ब्रिज निर्माण के लिए 57 करोड़, रेल मंत्री से मिलकर शताब्दी पार्क चालू किया हूँ और तृणमूल ने आसनसोल में सिर्फ ममता बनर्जी का 10 हजार होर्डिंग लगवाया है। एक होर्डिंग की कीमत 1200 रुपये है। ये जनता का पैसा है। और बाकी तो आपलोग जानते है मेरे हर कार्य को बाधा पहुँचाई गयी।

इस बार पिछले के मुक़ाबले तीन गुणा अंतर से तृणमूल को हराना है -लखन घुरुई

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्खन घुड़ई ने कहा वर्ष 2014 में बराबानी विधानसभा से 4 हजार 600 वोट से जीत हुई थी, इस बार यह आंकड़ा तीन गुना होना चाहिये, उन्होंने कहा मेयर को तृणमूल का हार दिखने लगा है, इसीलिए वोट के बदले इनाम घोषित कर रहे है। उन्होंने कहा कि दीदी ने बंगाल में आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दिया, इससे गरीब परिवार को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज पर दीदी ने ताला लगा दिया। मौके पर सुभाशीष रॉय, जीतन रजवार,डॉ० सत्यनारायण रॉय, मुनमुन भट्टाचार्य, समेत अन्य उपस्थित थे।

रूपनारायणपुर में तृणमूल नहीं सिंडिकेट कार्यालय-अरिजीत

सालानपुर। रविवार की सांध्य रूपनारायणपुर नांदनिक भवन सभागार में आयोजित बूथ कर्मी सम्मेलन में भाजपा युवा मोर्च अध्यक्ष अरिजीत रॉय ने तृणमूल नेताओं पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कर्मियों से कहाँ भाजपा का ऐसा उद्द्घोष होना चाहिए कि तृणमूल पार्टी कार्यालय तक गूंजे हालांकि उन्होंने रूपनारायणपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय को सिंडिकेट कार्यालय करार दिया। साथ ही कहा कि पंचायत चुनाव में तृणमूल का एक एक अत्याचार याद है।

भाजपा कर्मी छाती पर गोली खाने से नहीं डरता-प्रशांत

बूथ कर्मी सभा में भाजपा के एक एक नेताओं ने तृणमूल के प्रति अपना गुस्से का इजहार किया। पहली बार सालानपुर में वृहद सभा में कोई भी नेता प्रहार से चूकना नहीं चाहते थे। अलबत्ता भाजपा विधानसभा कन्वेनर प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कोई भी भाजपा को भयभीत करने का प्रयास न करें भाजपा कर्मी छाती पर गोली खाने से नहीं डरता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल के इशारे पर पुलिस ने भाजपा की रैली पर लाठीचार्ज किया था। इसके लिए सालानपुर और बराबानी नहीं आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी को स्पेशल चार्ज दिया गया था। बराबानी पुलिस ने 16 भाजपा कर्मियों को गिरफ्तार कर अमानवीय व्यवहार किया इतना ही नहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मोनू राय के घर भी पुलिस ने जमकर तांडव कर उन्हें अपराधी की तरह गिरफ्तार किया था, लोकतंत्र में ऐसा अत्याचार पहले कभी नहीं हुआ।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by Guljar Khan