Site icon Monday Morning News Network

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बंगाल में ग्रामीण जनता तक नहीं पहुँच पा रहा – बाबुल

चुनावी प्रचार करते बाबुल शुप्रियो

सलानपुर -पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग की ओर से राज्य में पंचायत चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है, लेकिन मामला फिर से अदालत में जाने के कारण तिथि को लेकर अनिश्चयता बरकरार है. हालांकि विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार शुरू है. चिलचिलाती धूप एवं अत्याधिक गर्मी के बीच पंचायत चुनाव हेतु प्रचार अभियान में काफी तेजी आ गई है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के नेतृत्व में लालगंज से बाइक रैली द्वारा चुनाव प्रचार करते हुए सलानपुर के बोलकुंडा गाँव पहुँचा. जहाँ पंचायत चुनाव प्रचार में जन सैलाब उमड़ पड़ा, उन्होंने सर्वप्रथम गाँव स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को माला पहनाया और नारियल तोड़कर प्रचार कार्यक्रम आरम्भ किया. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल थे. तत्पश्चात जनता से बाबुल सुप्रियो ने आतंक, सिंडिकेट, रंगदारी एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बंगाल में ग्रामीण जनता तक नहीं पहुँच पा रहा है. कहीं-कहीं थोड़ा-बहुत पहुँच भी रहा है तो उसके लिए रिश्वत देनी पड़ रही है. केंद्र सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, लेकिन राज्य के लोगों को उनसे वंचित रखा जा रहा है. उन्हें योजनओं के तहत सुविधाएं नहीं मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए सत्तारूढ़ दल जिम्मेवार है. इस विकास के लिए जनता को आगे आना पड़ेगा. उन्होंने जनता के अनुरोध पर एक गीत गाकर सुनाया. मौके पर अमल राय, अभिजीत राय, संतोष कुमार वर्मा, सुब्रत मिश्रा, प्रशांत चक्रवर्ती, शुभासिष भट्टाचार्य समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: मई 9th, 2018 by kajal Mitra