Site icon Monday Morning News Network

पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री बाबुल ने चलाया जनसंपर्क अभियान

बच्चो से संवाद करते मंत्री बाबुल शुप्रियो

बाराबनी -पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को उच्च न्यायालय द्वारा भले ही स्थगित कर दिया गया हो और एक दिन का समय बढाते हुए आगे घोषणा की बात कह रही हो. लेकिन इससे राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं आई है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर जनता से सम्पर्क बढाने के लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रही है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की धुर विरोधी एवं राज्य में विपक्ष पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी भारतीय जनता पार्टी भी चुनावी मैदान में पीछे नहीं रहना चाहती है. पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क बना रहे है. इसी क्रम में बुधवार को बाराबनी विधानसभा के जाम ग्राम पंचायत के खड़ामबाद गाँव में केन्द्रीय राज्य मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंत्री महोदय करीब एक किलोमीटर तक गाँव की परिक्रमा की ओर लोगों से मिले. ग्रामीणों ने भी मंत्री श्री सुप्रियो का जमकर स्वागत किया और हर तरफ बाबुल दा के नाम का शोर गूंजने लगा.

बच्चों से खास बात की

परिक्रमा के बाद मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक सभा की ओर ग्रामीणों खासकर बच्चों से गाँव की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. मंत्री ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते है, उनमे भगवान् का वास होता है और वे बिना किसी नफा-नुकसान के सिर्फ सच कहते है.  इसलिए मैं जब भी ऐसे कार्यक्रम में आता हूँ तो खासकर बच्चों से अधिक वार्ता करता हूँ.

सत्ताधारी दल के मंत्री, मेयर और नेता कार्य नहीं करने देते

बच्चों ने भी खुलकर मंत्री से अपनी शिकायते की ओर सवाल रखे. जिसका श्री बाबुल ने सटीक उत्तर देने का प्रयास किया और कहा कि उनके द्वारा कार्य करने की चेष्टा की जा रही है, केंद्र की मदद से काफी फंड भी यहाँ के विकास कार्यों के लिए लाया गया, परन्तु यहाँ के सत्ताधारी दल के मंत्री, मेयर और नेता कार्य नहीं करने देते है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा को स्थापित कीजिये और देखिये राज्य का विकास कैसे होता है.

 

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष लखन गोराई, भाजयुमो जिला सचिव संतोष वर्मा (टिंकू), भाजपा पार्षद आशा शर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

Last updated: अप्रैल 18th, 2018 by News Desk