Site icon Monday Morning News Network

इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी

इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी

गूगल मैप द्वारा लिया गया चित्र : यहाँ से अंडाल थाना महज 15 मिनट की दूरी पर, ईसीएल का अंडाल काजोरा एरिया कार्यालय महज 10 मिनट की दूरी पर स्थित है।

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल शहर में एक बड़े अवैध खुली खदान पर सबकी नजरे बंद है।

चौंक जायेंगे एक खुली खदान देखकर

(कार्यालय) अंडाल से रानीगंज जाने के क्रम में काजोड़ा मोड़ को पार करते ही चिताडांगा के पास ही ‘‘माँ लक्ष्मी यादव होटल’’ के बगल से दक्षिण दिशा की ओर बाबुईसोल ग्राम की ओर एक कच्ची पतली सड़क जाती है।
इसी मार्ग से जाते हुए बाबुईसोल गाँव के बूढ़ा शिव मंदिर के पास यदि आप जायें तो आपको लगेगा कि आप किसी ईसीएल के खुले खदान प्रोजेक्ट के पास आ गये हैं।

एक खुले खदान में काम करने वाले सभी मशिनरी आपको वहाँ दिख जायेंगे

20 से 25 मजदूर खुली खदान में काम करते हुए।
दो-चार जेसीबी मशीन खदान से मिट्टी काटकर बाहर निकालते हुए।
दो-चार पंप मशीन खदान से पानी को बाहर निकालते हुए।
पास में ही खड़े पाँच-छः डंपर ट्रक कोयला लदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
पास में ही एक छावनी जिसमें कि खदान के बड़े अधिकारी पूरी काम पर निगरानी रखते हुए।
आपको सुरक्षा गार्ड भी मिलेंगे पर उनकी कोई वर्दी नहीं होगी।
आप अगर किसी खुली खदान के पास गये हैं तो आप इन सबसे वाकिफ होगें और आप मान लेंगे कि यह भी ईसीएल की कोई खुली खदान है।

लेकिन जरा ठहरिये!

यह कोई ईसीएल की खुली खदान नहीं है। बल्कि यह एक अवैध कोयला खदान है।
और जो कुछ भी आपको यहाँ दिखेगा सब अवैध और गैरकानूनी है।
इस अवैध खुली खदान से प्रतिदिन कम से कम 50 डंपर अवैध कोयले की निकासी होती है ।
यह सब कुछ बीते छः महीने से अबाध गति से जारी है।

इतना बड़ा अवैध खदान और इतने खुले तरीके से आपने आज तक नहीं देखा होगा

ऐसा प्रतीत होता है कि कोजाड़ा एरिया के महाप्रबंधक, अंडाल पुलिस के थाना प्रभारी को इन बाातों से कोई मतलब ही नहीं है।

देश की संपत्ति हर रोज लूटी जा रही है

इस लूट में कौन कितना हिस्सेदार है यह गहण जाँच का विषय है लेकिन लूट अबाध गति से जारी है यह बहुत ही चिंतनीय है।

वाम जमाने में भी नहीं होती थी ऐसी लूट

कोयला माफियाओं को संरक्षण देने के लिए बदनाम पूर्ववर्ती वाम सरकार के जमाने में भी हमने इस तरह से कोयले की खूली लूट नहीं देखी।
उस जमाने में कोयले की चोरी छूप कर होती थी।
सुरंग खोदकर कोयले निकाले जाते थे ताकि किसी को पता न चल सके।
लेकिन वर्तमान सरकार में तो कोयले की चोरी नहीं लूट हो रही है और वह भी दिन-दहाड़े।
लुटेरे बेफिक्र हैं ।
शायद सोंच रहे हैं कि ‘‘ सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का ’’

जनप्रतिनिधियों को इन सबसे कोई मतलब नहीं है

स्थानीय विधायक रूनू दत्ता ने आज तक इन अवैध कोयला खदानों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला।
इस क्षेत्र के सांसद बाबुल सुप्रियो को भी उनके संसदीय क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर हो रही सरकारी संपत्ति की लूट से कोई मतलब नहीं है।
सत्ता पक्ष से उम्मीद रखना तो बेमानी हो गया है लेकिन कम से कम विपक्षी दलों को तो जनता के मुद्दे संसद एवं विधानसभा में उठाना चाहिए।
उन्हें वोट इसीलिए दिया जाता है कि वे संसद और विधानसभा में जनता की बातों को पहुँचाये।
बाकि काम सरकार एवं व्यवस्था का होता है।

इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी नींद सो रहे है

क्या पता सो भी रहे हैं या जानबूझ कर आँख फेरे हुए हैं !
हर रोज करोड़ो रुपये के कोयले की जो लूट हो रही है
यदि यह वैध तरीके से निकाला जाता तो उसका एक बड़ा हिस्सा राज्य सरकार को राॅयल्टी के रूप में मिलता।
लेकिन नहीं मिल रहा है।

हमारा राज्य प0 बंगाल आज भारत का दूसरा सबसे कर्जदार राज्य है

जाहिर है सत्ताधारी और विपक्षी नेतागण अपने वेतन से इस कर्जे को नहीं चुकायेंगे।
चुकाना राज्य की जनता को ही है।
किसान कर्ज माफी के तरह राज्य सरकार को दिये जाने वाले कर्जे माफ नहीं होते हैं।
देर-सबेर चुकाना ही है। नहीं चुकायेंगे तो ब्याज देंगे।
यानि आपकी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा कर्जों के ब्याज चुकाने में जाता है।
और जहाँ से राज्य सरकार को आमदनी होनी चाहिए वहाँ सरकार आँख बंद किये हुए है।
बाबाईसोल का यह अवैध खुला खदान तो केवल एक उदाहरण है जहाँ तक हमारी खोजी टीम पहुँच पायी।

रानीगंज के कोयलाञ्चल में कम से कम 50 बड़े अवैध खुले खदान से कोयले की लूट हो रही है

अंडाल ,रानीगंज,जमुड़िया और पांडवेश्वर थाना क्षेत्र में कम से कम 50 इस तरह के अवैध खुले खदान हैं।
इन अवैध खुले खदानों से बहुत ही बड़े पैमाने पर देश की संपत्ति खुले आम लूटी जा रही है।

मंडे माॅर्निंग की खोजी टीम उन सभी अवैध खुली खदानों का पता लगायेगी और आप तक पूरी जानकारी लायेगी

हमारे पाठकों को पता तो चले कि पैसे की कमी और कर्जे का रोना रोने वाली सरकारें और हमारे जन-प्रतिनिधि किस तरह से आय के स्त्रोत की खुली लूट पर आँख बंद किये हुए हैं।
सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके आस-पास भी कहीं कोयले की अवैध खदान है तो पूरी या आधी जितनी भी जानकारी है, हमें इस नंबर पर बतायें: 8016208561

अपनी राय दें

क्या आपको लगता है कि पाकिस्तानी औरत सीमा हैदर सही है और उसे भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए

View Results

 Loading ...
Last updated: अक्टूबर 30th, 2017 by Pankaj Chandravancee