Site icon Monday Morning News Network

धूमधाम से संपन्न हुई बाबा कंटेश्वर की पूजा

बाबा कंटेश्वर की पूजा के दौरान बाराबनी के कपिष्टा में होता है विशाल मेले का आयोजन

पश्चिम बंगाल बरबानी के कपिष्टा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज बहुत ही धूमधाम से एक दिवसीय बाबा कंटेश्वर की पूजा याचना हुई । इस पूजा याचना के दौरान आस-पास के करीब 13 से 14 गाँव मिलकर इस पूजा का आयोजन करते है।


गाँव वालों की अगर माने तो पिछले 200 वर्षों से होती आ रही बाबा कंटेश्वर की आराधना और इस पूजा में शामिल तमाम श्रद्धालुवों को बाबा कंटेश्वर के प्रति काफी भारी आस्था है। उनका मानना है कि बाबा कंटेश्वर से दिल से मांगी गई । सभी मन्नते उनके आशीर्वाद से पूर्ण हो जाती है । यही कारण है। के दूर दराज से यहाँ श्रद्धालुवों का तांता लगा रहता है।

श्रद्धालु अपने पूरे परिवार के साथ बाबा कंटेश्वर के स्थान पर आते है और उनकी आराधना करते है, साथ ही बाबा का आश्रीवाद पाते है। कोई श्रद्धालु यहाँ 3 वर्षों से आ रहा है तो कोई 6 तो कोई 10 कोई-कोई ऐसा भी श्रद्धालु है, जो यहाँ 25 तो कोई 60 वर्षों से आ रहा है और सभी के किसी ना किशी कारण बाबा के साथ आस्था जुड़ी है । बाबा के भक्त बाबा के भक्ति के बाद बाबा के स्थान के बाहर आयोजित मेले का लुत्फ भी उठाते है।

Last updated: जनवरी 17th, 2020 by Rishi Gupta