शहर के नबी बक्ष रोड स्थित सामाजिक सौहार्द व हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बाबा अब्दुल लतीफ साह मस्तान के 35वां उर्स मेला की तैयारी को लेकर रविवार को हाजी अल्ताफ हुसैन की अध्यक्षता में मजार कमिटी की बैठक हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 16-17 मई को उर्स मेला की तिथि में रमजान के कारण अगले महीना के 13-14 जून को धूमधाम से मेला आयोजित किया जाएगा जबकि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के मजार पर गुसुल व फातिया 16 मई को किया जाएगा.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया की मेला का प्रचार-प्रसार 4 दिन पूर्व से किया जाएगा. गया. इसके अलावे बैठक में समुचित सफाई कराने,मजार सहित आने-जाने वाले रास्ते को आकर्षक विद्युत साज सज्जा करने व श्रद्धालुओं के लिए पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर राशिद खान,राम प्रवेश दास,वासुदेव दास,ताहिर अहमद,महेंद्र दास,मो अख्तर,एहसान,खुर्शीद आलम,बादल दास,शाहिद,अरशद हुसैन,असरफ अली आदि उपस्थित थे।