Site icon Monday Morning News Network

महजबीन एलएलबी में रही जिला टॉपर, गोल्ड मैडल के लिए चयनित

सीतारामपुर(13 नवंबर) :- सीतारामपुर मस्जिद मोहल्ला निवासी महजबीन अफरीन परवीन बीए-एलएलबी (2010-15) की परीक्षा में उत्कृष्ट अंको के साथ प्रथम स्थान (टॉपर) हासिल करने में सफल रही है, महजबीन को इसके लिए बर्दवान विश्वविधालय ने गोल्ड मैडल के लिए चयनित किया है, जो आगामी 1 दिसम्बर को दिया जायेगा.

मां की ख्वाइश थी बेटी जज बने पर , पर ख़ुशी देखने के लिए नहीं है जिन्दा

महजबीन कहती है कि उनकी माँ चाहती थी की वे सिविल जज बने और आज वो सपना पूरा हो गया है , लेकिन अफ़सोस इसे देखने के लिए उनकी माँ दुनियां में नहीं है. उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार को दिया और कहा कि सभी ने उसका भरपूर सहयोग किया है. महजबींन ने बताया कि वे लॉ कॉलेज दुर्गापुर एलएलबी परीक्षा प्रथम स्थान से सफल हुई है और फ़िलहाल एलएलएम (2016-18) कर रही है, जिसमे दो सेमिस्टर की परीक्षा में भी वह प्रथम स्थान हासिल की है.

स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल, बधाइयों का तांता

पेशे से ट्रांसपोर्टर आरिफ खान की पुत्री महजबीन के बेहतर प्रदर्शन पर इलाके में ख़ुशी का माहौल है और लोग बधाईयाँ दे रहे है. वार्ड 18 के पार्षद अमित तुल्सियान और सीतारामपुर यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से रविवार की संध्या फूलो का गुलदस्ता देकर महजबीन को सम्मानित किया साथ ही हौसला बढाया. सोसाइटी के अध्यक्ष सह अधिवक्ता सुनील रजक, सचिव मो.सद्दाम अली, उपसचिव कलीम असरफ खान समेत जुबैर अंसारी, इस्तियाक अंसारी, अफाक आजम आदि उपस्थित थे.

मुस्लिम समुदाय में लड़कियों के प्रति सोंच बदल रही है

मौके पर मो. सद्दाम ने कहा कि महजबीन ने सीतारामपुर समेत पुरे राज्य और देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने कहा कि पहले मुस्लिम समुदाय में लडकियों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. जिसके कारन मुस्लिम लडकियो की प्रतिभा दबी रहती थी. लेकिन आज समय बदला है और मुस्लिम समुदाय भी शिक्षा को अहमियत दे रहा है, साथ ही लड़के और लडकियों में भेद-भाव भी समाप्त हुआ है. सद्दाम ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा मुस्लिम वर्ग की लडकियों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता कार्यकर्म चलायेगे.

Last updated: नवम्बर 13th, 2017 by News Desk