लोयाबाद। आयुष्मान युवा संस्था द्वारा सोमवार की शाम लोयाबाद मोड़ पर मास्क वितरण किया गया। इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों को मास्क दिया गया और उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए।
मौके पर लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू, एसआई नीलेश कुमार, एएसआई सोमा उरांव, संस्था के संतोष बर्णवाल , विनय कुमार ,आदित्य सिंह ,आशीष विश्वास , अमित चौहान , सुनील शर्मा , दिनेश कुमार ,सुजीत रवानी आदि उपस्थित थे।
Last updated: अप्रैल 12th, 2021 by

