Site icon Monday Morning News Network

छापेमारी के दौरान प्रेमी जोड़ो से परेशानी रही सीबीआई

छापेमारी कर वापस जाते सीबीआई अधिकारी

सीबीआई कि ताबड़तोड़ रेड से होटल संचालकों में हड़कंप

कल्याणेश्वरी स्थित सूर्या निवाश में बुधवार की प्रात 8:30 बजते ही सीबीआई कि दबिश पड़ते ही यहाँ स्थित दर्जनों होटल तथा संचालकों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी| अलबत्ता होटलों में ठहरे प्रेमी जोड़ा और देह व्यवसाय से जुड़े दलाल व कर्मी जान बचाकर भाग निकले| हालाँकि जब तक समझ पाते की मामला बेनामी संम्पति का है, और दबिश देने वाले अधिकारी सीबीआई के अधिकारी है, लोगों ने नो दो ग्यारह होना ही बेहतर समझा| सूर्य निवाश में अधिकारी जाँच के दौरान किसी को भी अन्दर प्रवेश नहीं करने दे रहे थे, संचालक व् कर्मी की मोबाईल फोन तक जब्त कर लिया गया था, साथ ही सभी कर्मियों को होटल के ऊपरी तल्ले पर पूछ ताछ किया जा रहा था, इसी क्रम में ठीक होटल के समीप बने पार्किंग व किचन की जानकारी लेने हेतु जेसे ही सीबीआई अधिकारी बालकनी में निकले, एक मीडिया कर्मी द्वारा फोटो खीच लिया गया, जिसके बाद अधिकारी ने उन्हें पास बुलाकर फोटो डिलीट करा दिया| होटल के बाहर स्थित दर्जन भर मीडिया कर्मियों को देख अधिकारी बचते दिखे हालाँकि की लगभग साढ़े चार बजते ही अधिकारी होटल से जरुरी कागजात जब्त कर आंधी की तरह निकल गए| इस दौरान मीडिया द्वारा कई सवाल दागे गए जिसका कोई उत्तर नहीं मिला हालाँकि केमरे की चमक के आगे अधिकारी मुँह छुपाते दिखे|

प्रेमी जोड़ा से सीबीआई परेशान

जाँच व छापेमारी के दौरान मामले से अनजान प्रेमी जोड़ा और दलाल बेहिचक प्रवेश करते दिखे, जिन्हें बार बार होटल बंद है कह कर अधिकारी वापस भेज रहे थे| सूत्रों की माने तो अधिकारी इस जगह को बदनाम गली का कोठा समझ चुके थे| स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दलाल यहाँ इस होटल में सुबह ही कुछ देह व्यवसाय से जुडी लड़कियाँ छोड़ गए थे, हालाँकि थोड़े देर बाद ही सी बी आई कि छापेमारी हो गयी अलबत्ता इस प्रकरण को देख अधिकारी हतप्रभ थे| मामले पर स्थानीय लोगों में खुसी का माहॉल देखा गया कुछ ने कहा कि सी बी आई तो अपना कम कर लिया अब पुलिस अपना काम कब करेगी, इधर जानकारी पाकर यहाँ पहुँचे दर्जनों लोगों ने मीडिया कर्मियों से कहा कि ये पूरा इलाका बदनाम गली की तरह हो गयी है, माँ बेटी का भी अब घर से निकलना दुशवार हो गया है, कृपया आप लोग देह व्यवसाय को बाद करा दीजिये|

प्रति होटल से संगठ साढ़े चार हजार की रकम ले कर देती है संरक्षण

यहाँ स्थित प्रति होटल से संगठन द्वारा प्रति माह साढ़े चार हजार की रकम ले कर मिलती है संरक्षण हालाँकि रुपये को पुलिस से लेकर नेताओं के बीच बंदरबाट होने के कारण संचालक सीना तान कर क्षेत्र में देह व्यवसाय को बढ़ावा दे रहे है|

Last updated: मई 10th, 2018 by Guljar Khan