*अवैध लॉटरी बेचते दो विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़ा*
*जियलगोरा न. 16 निवासी अवैध लॉटरी सरगना थाना में पैरवी करते देखा गया*
जोड़ापोखर। चंद घंटों में करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर अवैध लॉटरी माफिया भोले भाले लोगो को खंगाल करने का खेल जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा न. 16 तथा बरारी में बेरोकटोक जारी है। इसी दौरान आज शाम जियलगोरा न. 16 निवासी कुख्यात अवैध लॉटरी सरगना के दो एजेंट हमीद एवं सज्जाद लॉटरी टिकट विक्रेता को जोड़ापोखर पुलिस ने बरारी में छापामारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से ही जियलगोरा नंम्बर 16 निवासी अवैध लॉटरी सरगना का मुखिया जोड़ापोखर थाना पैरवी में घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने जियलगोरा 16 नंबर से गिरफ्तार किए गए मो सज्जाद को जांच के बाद छोड़ दिया गया, वही एक समाचार लिखे जाने तक पुलिस हिरासत में है। मालूम हो कि धनबाद एसएसपी के निर्देश पर जोड़ापोखर पुलिस द्वारा सुबह से ही अवैध लॉटरी टिकट विक्रेता के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पुलिस ने बरारी में मो हमीद तथा जियलगोरा में छापेमारी कर सज्जाद को अवैध लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। कथित लॉटरी विक्रेता डिगवाडीह के मुन्ना एवं बरारी के मुस्ताक एजेंसी के विक्रेता बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में झरिया के समीर, डिगवाडीह के मुन्ना एजेंसी के लिए जगह जगह अवैध लॉटरी टिकट विक्रेताओं का जाल बिछा हुआ है। जो गरीबों को लखपति तथा करोड़पति बनाने का झांसा देकर अवैध लॉटरी टिकट के जरिए लोगो को कंगाल बनाने में लगी है। एसएसपी को मिली शिकायत के बाद जोड़ापोखर पुलिस को दी गई निर्देश के बाद आज पुलिस ने अवैध लॉटरी धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अभियान चलाया।
संवाददाता – शमीम हुसैन