Site icon Monday Morning News Network

अवैध कोयला तस्करों ने बी सी सी एल कर्मी को मारकर जख़्मी किया

जोड़ापोखर । बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के बरारी कोलियरी के आउटसोर्सिंग परियोजना में बुधवार की शाम को कोयला चोरो के एक गुट ने कोलियरी के ओवरमैन मो सोहेब को ड्यूटी से आने के क्रम में लाठी डंडा से जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोहेब की स्थिति को गंभीर देखकर उसे केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर बीसीसीएल कर्मी के साथ आए दिन हो रही मारपीट की घटना से भड़के यूनियन समर्थकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को कोलियरी में काम का बहिष्कार करने की चेतावनी दिया है। बताया जा रहा है कि बीसीसीएल कर्मी सोहेब आउटसोर्सिंग परियोजना में ब्लास्टिंग का कार्य कराकर कार्यालय लौट रहा था, इसी क्रम में रास्ते में लगभग एक दर्जन कोयला चोरों ने सोहेब को रोककर गाली गलौज करते हुए डंडे व रड से अंधाधुन मारपीट करने लगे । मारपीट में सोहेब का सर फट गया तथा एक हाथ फेकचर हो गया है। घटना की सूचना पाकर कई यूनियन नेताओं ने पहुंचकर सोहेब को जियलगोरा अस्पताल ले गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे केंद्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मो सोहेब ने जोडापोखर थाना में कोयला चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है। सोहेब ने बताया कि कोलियरी प्रबंधन ने उसे परियोजना में ब्लास्टिंग कार्य के अतिरिक्त कोयला चोरी रोकने को अधिकृत किया है। कोयला चोरी रोकने को वे लगातार प्रयासरत है जिसके कारण चोरों ने योजना बनाकर आज उसके साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है।
मामले को लेकर संयुक्त मोर्चा के अनिल सिंह, मनोहर सिंह, सलाउद्दीन अंसारी, अमरजीत यादव आदि नेताओं ने लोदना के महाप्रबंधक से मिलकर मजदूरों की सुरक्षा की तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग किया है। मांगे नहीं माने जाने पर
गुरुवार से सारे मजदूरो द्वारा हाजरी बनाकर काम का बहिष्कार करने का जीएम को चेतावनी दिया ।
…….
*बरारी कोलियरी के प्रबंधक शांतनु शील ने करवाई का दिया अश्वासन*

श्री शील ने बताया है की बन्द खदान एवं आउटसोर्सिंग परियोजना से कोयला चोरी नही होता है। बल्कि कोयला चोर बन्द मुहाना को खोल कर कोयला चोरी करते हैं। कंपनी समय समय पर भराइ भी करती हैं। पुलिस
और सीआईएसएफ जवान द्वारा कोयला चोरी रोकने को पहल नहीं करने से कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: अगस्त 28th, 2024 by Arun Kumar