Site icon Monday Morning News Network

चार लोडेड देशी कट्टा के साथ हथियार तस्करी करते हुये सब्जी कारोबारी गिरफ्तार, आसनसोल से है ये संबंध

मधुपुर -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर गुरुवार को अवैध हथियार तस्करी मामले में पुलिस ने बस स्टैंड के पास छापेमारी कर पटवाबाद निवासी दाऊद अंसारी को चार लोडेड देशी कट्टा, चार पीस गोली के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस पूछताछ के दौरान अवैध हथियार तस्करी से जुड़े लोगों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है ।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा मुंगेर से अवैध हथियार लाकर झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित कर कार्यवाही की गई। पकड़ा गया व्यक्ति गत 1 वर्ष से हथियार तस्करी के धंधे से जुड़ा है। ₹3000 में एक देशी कट्टा मुंगेर से खरीद कर लाने की बात स्वीकार किया।

अंसारी का आपराधिक इतिहास की पड़ताल पुलिस कर रही है। लोकसभा के चुनाव मद्देनजर अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत थी । पकड़ा गया दाऊद अंसारी किन-किन लोगों को अवैध हथियार की बिक्री किया है उसकी भी जानकारी दी है। हथियार खरीद बिक्री में संलिप्त लोगों की पहचान कर पुलिस कार्यवाही करेगी। हथियार तस्करी में संलिप्त दाऊद को पुलिस रिमांड पर लेकर हथियार तस्करी मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी लेगी ।

कौन है दाऊद अंसारी

थाना क्षेत्र के पटवाबाद निवासी दाऊद अंसारी ने बताया वह मधुपुर से कटहल, सब्जी, आसनसोल समेत अन्य स्थान ले जा कर बेचता है ।आसनसोल से नारियल, डाभ आदि खरीद कर मधुपुर बेचता है ।दाऊद के अनुसार वह पहली बार पुलिस पकड़ में आया है ।पैसा की लालच में करीब 1 साल से हथियार खरीद बिक्री से जुड़ गया। मधुपुर में हथियार तस्करी का काम दर्जनों लोग करते हैं। मार्गोमुंडा और मधुपुर में वर्षों से यह धंधा चल रहा है ।

कौन-कौन छापेमारी में शामिल

छापेमारी में सत्येंद्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक चंद्रदेव शाह ,मोहम्मद शौकत खान ,शशि भूषण राय ,जवान प्रभात कुमार, जयप्रकाश, जयकांत मंडल, आशीष कुमार

Last updated: अप्रैल 11th, 2019 by Ram Jha