Site icon Monday Morning News Network

विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर रानीगंज थानों की ओर से निकाली गयी जागरुकता रैली

रानीगंज। विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशानुसार रानीगंज थानों की ओर से जागरुकता रैली निकाली गयी। रानीगंज थाना सहित आमरासोता, नीमचा, पंजाबी मोड़ और बल्लभपुर फांड़ि अधिकारी जागरुकता रैली में शामिल हुए ।

इस अवसर पर रानीगंज के बुद्धिजीवी पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता आदि प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र भी सम्मिलित हुए। इस मौके पर रानीगंज थाना के आई सी संदीपन चटर्जी नीमचा फांड़ि के ओसि मोईनुल हक सहित पंजाबी मोड़ प्रभारी सोमेन बनर्जी तमाम शीर्ष पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: जून 26th, 2021 by Raniganj correspondent