Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर : सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगाया गया शिविर

मधुपुर( करौ)जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अनुमण्डल विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर सह विकास मेला का उद्घटान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिथिलेश प्रसाद एवं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा कि मौजदूगी में पंचायत में चल रही योजनाओं के लाभुकों के माध्यम से जागरूकता शिविर का उद्घटान किया गया.

सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगाया गया शिविर

मौके पर प्रिंसिपल जज श्री प्रसाद ने कहा कि झारखण्ड हाई कोर्ट के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत चल रही योजनाओं को बताए जाने के उद्देश्य से यहाँ कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि सुदूर गाँव में निवास करने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.। जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर सह विकास मेले में ग्रामीणों को स्टॉल के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न योजनाओं को प्रेषित किया जा रहा है.। नाबार्ड एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीणों के बीच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का वितरण किया जा रहा है जिससे वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।

कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे

.मौके पर मधुपुर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार,डीएफओ ममता प्रियदर्शी,अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल,रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार,न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार,श्री एनके सिन्हा,डॉ राम गौपाल सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी गौतम गोबिंद,न्यायिक दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार,रेंजर महादेव रजक,करौ बीडीओ अमलजी,बार एसोसिएशन के महासचिव श्याम सुंदर भैया समेत दर्जनों बैंक के प्रतिनिधियों एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 18th, 2018 by Ram Jha