Site icon Monday Morning News Network

स्वकच्छता को जीवन का अंग बनाना होगा : जीएम् अरुण कुमार झा

स्वकच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कार देते जीएम ए के झा

पांडेश्वर । स्वकच्छता पखवाड़ा में सफाई के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करने के लिये डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता के साथ वाद-विवाद लेख आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को क्षेत्र के महाप्रबंधक सह डीएवी पांडेश्वर के चेयरमैन अरुण कुमार झा ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि यह स्वकच्छता अभियान केवल 15 दिन का नही है . स्वकच्छता को हमलोगों को अपने जीवन का अंग बना लेना चाहिए तभी हमलोग स्वस्थ्य के साथ बीमारियो से दूर रह सकते है . सरकार या कोल इंडिया कितना भी पैसा खर्च कर दे और जनता में सफाई के प्रति जागरूकता नहो हो तो कोई भी अभियान सफल नही हो सकता है . स्वकच्छता अभियान को अपने जीवन का अंग बना लेने और सफाई के प्रति सजग रहने पर ही स्वकच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता । स्कूली बच्चे आपलोग भी इसमे अपनी सहयोगिता को तय करे और गंदगी फैलाने वालो को सफाई की पाठ पढ़ाये । जीएम ने कई बच्चों को प्रतियोगिता में अव्वल आने पर पुरस्कार भी दिया इससे पहले जीएम को स्कूल के प्राचार्य एनपी दत्ता ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।

Last updated: जून 26th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent