Site icon Monday Morning News Network

आरपीएफ मधुपुर ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता अभियान चलाया

आरपीएफ मधुपुर के द्वारा लालगढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान आरपीएफ ने यात्री ट्रेनों में सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी गाँव के लोगों को दी।

आरपीएफ के जवानों ने बताया कि अगर यात्रा के दौरान आपके ट्रेनों में कोई घटना दुर्घटना या आपका सामान छूट जाता हो तो आप तुरंत आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 182 पर संपर्क स्थापित कर इसकी सूचना दे सकते हैं । जिसके माध्यम से आपकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। साथ ही यात्रा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से दिए हुए खाद्य पदार्थ को ना लें ,उसमें नशा भी हो सकता है  इसलिए नशा खुरानी गिरोह से भी बचने की कोशिश करें । यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें। गाड़ी के गेट के पास खड़े होकर यात्रा ना करें । बिना टिकट यात्रा न करें आदि कई नियमों से उपस्थित ग्रामीणों को आरपीएफ के जवानों ने अवगत कराया।

Last updated: मई 26th, 2019 by Ram Jha