Site icon Monday Morning News Network

सड़क सुरक्षा “सेफ ड्राइव-सेव लाइफ” को लेकर जागरूकता अभियान, नाट्य कलाकारों ने कहा जीवन है अनमोल

सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तत्वाधान में सालानपुर थाना की पहल पर कोलकाता के सुप्रसिद्ध “कोउ कोथा” नाट्य समूह द्वारा रविवार को सालानपुर थाना क्षेत्र के देन्दुआ मोड़, माँ कल्यानेश्वरी मंदिर , रूपनारायणपुर एवं सामडीह में सेफ ड्राइव-सेव लाइफ थीम पर नाट्य अभिनय कर जागरूकता अभियान चलाया गया। नुकड़ नाटक कर नाट्य कलाकारों ने लोगो को सड़क पर चलने के सभी नियमों से अवगत कराते हुए सावधानी बरतने का सुझाव दिया। सावधानी ना बरतने पर होने वाले दुर्घटनाओं को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से परिणाम दिखा कर लोगो को अवगत एवं सावधान रहने को कहा। कलाकारों ने नाट्य के माध्यम लोगो को सड़क सुरक्षा नियम जैसे गाड़ी चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट लगाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तमाल ना करना, नशे में गाड़ी ना चलना, सड़क पर चलते समय पूरी सावधानी बरतने की दृश्य को चरितार्थ कर लोगो को जागरूक किया। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कुल्टी ट्रफिक प्रभारी इम्तियाजुल हक, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा , देन्दुआ ग्राम पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता एंव “कोउ कोथा” नाटक मंडली से बास्वती मुखोपाध्याय, सुशांतो मुखोपाध्याय, अरिंदम, सागर, प्रियंकर, सुबीर उपस्थित रहे।

Last updated: मई 22nd, 2022 by Guljar Khan