Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल झांझरा के एमआईसी पिट श्रमिकों को बताया गया , ड्यूटी के बाद यह काम करके ही जाएँ घर

कोरोना महामारी के खिलाफ झांझरा एमआईसी पिट पर वन एन्ड टू डिस्पेंसरी टीम के साथ डॉ० रतन सरकार द्वारा कोविड19 को लेकर श्रमिकों के बीच मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।

डॉ० रतन सरकार ने कहा कि आज कोरोना का नाम सुनते ही एक प्रकार की हलचल मच जा रही है लेकिन अगर हम सावधानी बरतें और साफ सफाई पर फोकस करे तो कोरोना से बच ही नहीं सकते उसको हरा सकते है।

उन्होंने हाथ को 6 स्टेप में साबुन से धोने की तरकीब बताते हुए कहा कि हथेली में साबुन लेकर झाग करें , हथेली को साफ करने के बाद हथेली ऊपरी हिस्सा फिर अंगुली के गेप वाली जगह फिर नाखून के हिस्सा , अंगुली के ऊपरी भाग और हो सके तो हाथ के आधा हिस्सा को भी साफ कर सकते है ।

ड्यूटी से या बाहर से आने के बाद घर में जाने के पहले अपना  कपड़ा बाहर के कमरे  में उतार दें  फिर साबुन से स्नान करें  या हाथ-पैर को ठीक से धोएँ ।  साबुन से धोने पर सभी कीटाणु मर जाते है । इसके बाद ही घर में जाएँ ,  दूरी को बनाकर रखें , बाहरकहीं  पर जाये तो दूरी बनाकर और मुख पर मास्क लगाकर रहे ।

डॉ० ने खानपान पर भी ध्यान देने की बात कही उन्होंने दूध का सेवन करने ताजी भोजन का सेवन और गर्म पानी लेने के साथ सिगरेट शराब से दूर रहने की भी सलाह दिया ।

कार्यक्रम में सुरक्षा अधिकारी (खनन)सतीश शर्मा पिट प्रबंधक संजय सिन्हा यूनियन के प्रतिनिधि ओवरमैन अशोक घोष सुभाष यादव औए मुकेश तिवारी समेत कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 7th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent