Site icon Monday Morning News Network

32 वाँ सड़क सुरक्षा के तहत आसनसोल नॉर्थ ट्रॉफिक गार्ड की ओर से चलाया गया जागरूक अभियान

आसनसोल। आसनसोल नॉर्थ ट्रॉफिक गार्ड की ओर से 32 वाँ सड़क सुरक्षा 2021 के तहत इस वर्ष सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सोमवार आसनसोल कल्ला मोड़ में सेफ ड्राइव, सेव लाइव जागरूक अभियान चलाया गया। जहाँ मुख्य रूप से एसीपी ट्रैफिक सुकान्त बनर्जी, इंस्पेक्टर ट्रैफिक जितेंद्र कुमार शर्मा, उपस्थित थे।

जागरूकता अभियान का नेतृत्व नॉर्थ ट्रॉफिक गार्ड प्रभारी अर्णव मंडल के नेतृत्व में चलाया गया। राहगीरों और वाहन चालकों को माईकिंग कर जागरूक किया गया। वहीं कल्ला मोड़ राजमार्ग में कई बिना हेलमेट के बाइक चालकों को हेलमेट भी पहनाया गया और उन्हें बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने पर कड़ी चेतावनी भी दी गई। वाहनों पर ट्रॉफिक जागरूकता संदेश लिखे स्टिकर पोस्टर भी चिपकाये गये। सभी को ट्रॉफिक नियमों का अनुसरण करने, नशा न करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को कहा गया।

प्रभारी अर्णव मण्डल ने राजमार्ग के किनारे होटलों में पास रोड के ऊपर खड़ी वाहनों चालक को भी चेतावनी दी गई कि रोड पर वाहन खड़ा ना करे। उन्हें कहा गया कि आगे अगर ऐसा होता देखा तो इसपर कार्यवाही भी किया जाएगा। उपस्थित थे गौतम चक्रवर्ती, सुदिप राय, रबी कुमार दास , आरणव विश्वास उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2021 by Rishi Gupta