Site icon Monday Morning News Network

श्यामला पंचायत में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

गुरुवार को पांडेश्वर थाना  की ओर से श्यामला पंचायत में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर थाना के उप थाना प्रभारी अजीत कुंडू और एसआई सैनिक मिश्रा ने उपस्थित महिला पुरुष बच्चों के बीच कहा कि लोगों को मोबाइल से आ रही फर्जी काल से वचने के साथ एटीएम का व्यवहार करने में भी हमलोगों को वचने की जरूरत है।

आज के इस युग में फर्जी काल पर विश्वास नहीं करे , अधारकार्ड वोटर कार्ड का डिटेल्स फोन करने वालों को मत बताये ज्यादा फोन करने वालों को पुलिस से बताने की बात कहे ।

बैंक में लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए पुलिस को सूचना दें  और मोबाइल पर उत्तेजना  जनक कोई भी खबर या कहानी एक दूसरे को मत भेजे ।

पंचायत सदस्य टिंकू मियाँ ने कहा कि सभी को पुलिस का सहयोग लेना चाहिए और कोई भी सूचना मिले पुलिस को तुरन्त खबर दे और पुलिस के दिशानिर्देश का पालन करे ।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent