Site icon Monday Morning News Network

साइबर क्राइम एवं मानवाधिकार को लेकर चित्तरंजन कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्तरंजन। चिरेका रेल नगरी स्थित देशबंधु महाविद्यालय चित्तरंजन के सभागार में शुक्रवार को गैर सरकारी संगठन मानवाधिकार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में एक दिवसीय साइबर क्राइम एवं मानवाधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार एवं प्रधानाध्यापक त्रिदीप कुंडू ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर शिविर का सुभारम्भ किया। जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी दी गई, अधिकारियों ने साईबर द्वारा ठगी, प्रेम जाल एवं धोखाधड़ी जैसी अपराधों को सूझबूझ से रोकने की जानकारी दी गई, वही मानवाधिकार की अधिकार पर परिचर्चा की गई, अधिकारियों ने कहा शिक्षा हर अधिकार की सीढ़ी है, देश की संविधान ने सभी को बराबर का दर्जा दिया है, ऐसे में किसी को बिना वजह प्रताड़ित करना अथवा झूठे मामलों में फसा देना, सामाजिक बहिष्कार, साम्प्रदायिक प्रताड़ना जैसे कृत्य मानवाधिकार उलंघन की श्रेणी में माना जाता है। मौके पर संगठन के जिला प्रभारी विनय कुमार प्रधान, गोरांगो घोष, मिहिर दास, अजित दास, मधुप सिंह, अयान दास, संजय सरकार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जुलाई 22nd, 2022 by Guljar Khan