Site icon Monday Morning News Network

रुबेला से बचाव के लिए बराकर मारवाड़ी विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

बराकर। रूबेला नामक बीमारी से बचाव को लेकर बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बराकर नदी तट स्थित श्री मारवाड़ी विद्यालय में कुशल चिकित्सक डॉक्टर साधु की उपस्थिति में स्कूल के छात्र छात्राओं के अभिभावकों को रूबेला नामक घातक बीमारी से बचाव तथा उसकी रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इसके साथ ही कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए लोगों को दिशा निर्देश दिए गए । चिकित्सकों ने बताया कि लोगों को इससे बचाव को लेकर अपने दिनचर्या में मास्क पहनने के अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा समय-समय पर नियमित रूप से हाथों की सफाई करना बहुत ही जरूरी है । जागरूकता शिविर में चिकित्सक डॉक्टर साधु के अलावे स्कूल के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद अजय प्रताप सिंह टीआईसी दीपिका राय के अलावे शिक्षक सुधांशु सुदर्शन ,राजेश वर्णवाल , पीआईई जितेश सिंह के अलावे काफी संख्या में महिला अभिभावक मौजूद थी । कार्यक्रम के पश्चात स्कूल के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सकों को धन्यवाद दिया ।

संवादसूत्र:-बंटी खान(बराकर)

Last updated: दिसम्बर 24th, 2022 by Guljar Khan