Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा, कालीपूजा, मुहर्रम और महाबीर अखाड़ा के इन कमिटियों को मिला प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार कार्यक्रम

शिशु बागान मैदान में आयोजित दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रसाद सिंह ने विभिन्न पूजा के कमेटियों के सदस्यों को पुरस्कृत किया ।

दुर्गापूजा शहर में शिशुबगान प्रथम

दुर्गा पूजा में शहर में आयोजित होने वाली प्रथम अवार्ड उत्तर पल्ली शिशु बागान सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी, द्वितीय स्थान का अवार्ड महावीर कोलियरी दुर्गा पूजा कमिटी को एवं तृतीय अवार्ड शिशु बागान सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव कमिटी के सदस्यों को दिया गया ।

ग्रामीण अंचल दुर्गापूजा में निमचा प्रथम

ग्रामीण अंचल की दुर्गा पूजा में प्रथम अवार्ड नीमचा ए डी आई दुर्गा पूजा कमेटी, द्वितीय स्थान, चापुइ खास कोलियरी दुर्गा पूजा कमिटी एवं तीसरा स्थान बांसड़ा दुर्गा पूजा कमिटी को प्रदान किया गया।

महिलाओं द्वारा आयोजित दुर्गापूजा में प्रमिला संघ प्रथम

महिलाओं की पूजा में प्रथम स्थान का अवार्ड प्रमिला संघ गिरजा पड़ा, द्वितीय स्थान का अवार्ड पूरबापल्ली सर्वजनिक कुमार बाजार कमिटी एवं तीसरा स्थान साहिबगंज बाईपास पूजा कमिटी को दिया गया।

काली पूजा में  सैलजाकनन प्रथम

काली पूजा में प्रथम अवार्ड सैलजाकनन काली पूजा कमिटी को, द्वितीय स्थान अशोक पल्ली काली पूजा कमिटी को एवं तृतीय स्थान का अवार्ड जागृत संघ साहिबगंज काली पूजा कमिटी को दिया गया ।

मुहर्रम अखाड़ा का प्रथम पुरस्कार गिरजा पाड़ा

मुहर्रम अखाड़ा का प्रथम पुरस्कार गिरजा पाड़ा मुहर्रम कमेटी, द्वितीय स्थान तरबंगला टिकिया पड़ा मुहर्रम कमिटी एवं तीसरा स्थान नीमचा पठान मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को प्रदान किया गया ।

महावीर अखाड़ा में प्रथम स्थान खाकी बाबा मंडली

महावीर अखाड़ा में प्रथम स्थान खाकी बाबा मंडली, द्वितीय स्थान साल डांगा बजरंग क्लब एवं तीसरा स्थान हर जन कल्याण समिति महावीर झंडा को दिया गया ।

इसी प्रकार शांति और सौहार्द से मनाएं त्योहार – पुलिस आयुक्त डी. पी. सिंह

पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह ने कहा कि विभिन्न पूजा त्यौहार विभिन्न दलों द्वारा काफी शांति पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इसी प्रकार सभी त्यौहार सभी संप्रदाय के लोग मिलजुलकर एकता पूर्वक मनाएं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से विभिन्न पुरस्कार देने के लिए निर्णायक मंडली की टीम का गठन किया गया था एवं विभिन्न मापदंडों के आधार पर पुरस्कार दिया गया है ।

Last updated: नवम्बर 1st, 2019 by Raniganj correspondent