Site icon Monday Morning News Network

एंटी रेबीज डे पर संस्था द्वारा आवारा कुत्तो को लगाईं गई वैक्सीन

कुत्ते को वैक्सीन लगाते चिकित्सक

दुर्गापुर -विश्व एंटी रेबीज डे पर सरकार के पशु चिकित्सालय तथा अस्तित्व संस्था ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पशु चिकित्सालय से शुरू कर रास्ते में कुत्ते को देखते ही उसे पकड़ कर वैक्सीन दिया गया. इसके साथ ही हर्षवर्धन रोड, सेकेंडरी रोड, रहीम पथ, मीराबाई होते हुए इलाके में परिक्रमा कर सिटी सेंटर में जाकर कार्यक्रम की समाप्ति हुई. पशु अस्पताल के चिकित्सक तथा अस्तित्व संस्था के कर्णधार चंदन गुई ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है.

दुर्गापुर के विभिन्न इलाके एवं गलियों में जो आवारा कुत्ते रहते हैं, उन सबको पकड़ कर वैक्सीन लगाईं जाती है, ताकि किसी भी व्यक्ति को अगर कुत्ता काटता है, तो उसपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. यह सरकार के द्वारा विभिन्न समयो पर दी जाती है. चंदन गुई ने कहा कि उनका एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था है, जो पानागढ़ के कोटा में स्थित है. गलियों-सड़कों पर आवारा किस्म के घूमते-फिरते कुत्ते, जिनका कोई ठीकाना नहीं है उन सब कुत्तों का इलाज संस्था द्वारा घूम-घूम कर किया जाता है.

अगर कोई व्यक्ति फोन करता है तो वहाँ पहुँच कर उस कुत्ते का इलाज कर फिर उसे छोड़ दिया जाता है. कहा कि आज चार भागों में बाँटकर दुर्गापुर शहर के विभिन्न जगहों पर कुत्तो को वैक्सीन दिया गया. जिसमें 200 से अधिक कुत्ते को वैक्सीन दी गई है. इसके अलावा कुत्ते की संख्या बढ़ते देख सरकार की अनुमति मिलने पर फ्री लाइजेशन भी की जाती है. मौके पर संस्था के अनूप पांडे, आशीष मुखर्जी, शेख राजा, राजू घोष, पार्थो चटर्जी आदि उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 28th, 2018 by Durgapur Correspondent