Site icon Monday Morning News Network

अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक तरीके से बनाई रणनीति,, एस एस पी

*किसी भी कीमत पर अवैध कारोबारी बख्शे नहीं जाएंगे , जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की बनाई रणनीति-: एसएसपी*

धनबाद। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 21 मई के बैठक में राज्य में चल रहे अवैध माइनिंग और तस्करी के खिलाफ राज्य के सभी एसपी और डीसी को निर्देश के बाद जिला पुलिस ने कमर कस लिया है।एसएसपी संजीव कुमार ने कहा है की अवैध कारोबार, तस्करी और अवैध उत्खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया की अवैध धंधे में जिसकी भी संलिप्त मिलेगी उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हेडक्वार्टर से भी रणनीति बन रही है, जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जानकारी मिडिया को मिलेगी।

एसएसपी ने बताया की जिले में बुधवार को चार-पांच जगहों पर अवैध कारोबारियों के के खिलाफ अभियान चलाया गया। मामला भी दर्ज किया गया है।

बीसीसीएल अधिकारी हों, या कारोबारी या फिर पुलिस जिनकी संलिप्त मिली होगी कार्रवाई

एसएसपी ने साफ़-साफ़ लहजों में कहा की जिले में किसी भी प्रकार का चाहे वह कोयला हो, बालू हो या गिट्टी या कोई अन्य तस्करी हो पुलिस किसी को नहीं छोड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा की अवैध कारोबार में अगर कोई बीसीसीएल के अधिकारी, कोई कारोबारी या पुलिस के लोगों की संलिप्त मिली तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

चर्चित तस्करों को किया गया चिन्हित

जानकारी के अनुसार जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ एसएसपी ने सभी थाना के थानेदार को निर्देश दिया है की वे अपने-अपने क्षेत्रों के तस्करों, अवैध उतखनन करने वाले को चिन्हित करें। जानकारी के अनुसार पुलिस बड़ी कार्रवाई की रणनीति बना चुकी है। चर्चित तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है।

Last updated: जून 2nd, 2022 by Arun Kumar