Site icon Monday Morning News Network

अवैध किराशन तेल कारोबार का आईबी ने किया भंडाफोड़

आईबी विभाग के अफसरों को सूचना मिली कि धारसपुर में अवैध डीजल डंप कर बेचा जा रहा है। आसनसोल आईबी  विभाग एवं सलानपुर थाना ने संयुक्त अभियान चलाकर मिट्टी तेल के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने 200 लीटर अवैध मिट्टी का तेल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के धरासपुर से अवैध मिट्टी का तेल जब्त किया गया है। मामले में पूछताछ जारी है।

बृहस्पतिवार को आसनसोल ईबी विभाग को सूचना मिली कि धारसपुर में कित्तनशाला के पास बड़ी मात्रा में अवैध रूप से मिट्टी के तेल का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर आरोपी अचिन्त मण्डल को हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी सालानपुर थाना को दी गई।

उसकी निशानदेही पर आसनसोल इबी विभाग के आधिकारि शम्पा घोष सह रूपनारायपुर एएसआई स्वपन मांझी एवं पुरी टीम ने उसके मकान में दबिश देकर 4 ड्रम में रखे 200 लीटर मिट्टी का तेल जब्त किया। शम्पा घोष ने बताया कि आरोपी अचिन्त मण्डल रोजाना अवैध तरीके से बाजार से तेल खरीदकर फिर उसे बाजार में आसानी से खपा देता था।

जिससे उसे अच्छी खासी आमदानी होती थी। मिट्टी तेल कहाँ से लाता था, इसकी जाँच की जाएगी। ऐसा तीन-चार महीने से चल रहा है। वहीं डीजल में केरोसिन मिलाकर वाहनों में भी उपयोग किया जा रहा है, बसों में डाला जा रहा है, इस पर विभाग का ध्यान नहीं है। सालानपुर थाना ने मामला दर्ज कर लिया है।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by kajal Mitra