Site icon Monday Morning News Network

पुलिस के लाख कोशिशो के बाद भी जारी है अवैध शराब की बिक्री

फ़ाइल फोटो

त्यौहार के दौरान शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने और अवैध शराब के अड्डे पर छापामारी करने का असर कम होता दिख रहा है. जिसका परिणाम स्वरूप शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की बिक्री फिर से शुरू हो गई है. अभी दीपावली, काली पूजा, जगधात्री पूजा, छठ पूजा जैसे महत्त्वपूर्ण पर्व बाकी है. इसके बावजूद इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने अपना धंधा फिर शुरू कर दिया है.

दुर्गा पूजा के ठीक पहले पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए जोरदार छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस और अवकारी विभाग ने जहाँ हजारों लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया था, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त भी किया था. दूसरी तरफ अवैध रूप से शराब बेचने और पीने के जुर्म में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसके बाद दुर्गा पूजा के दौरान तो शिल्पांचल में अवैध शराब की बिक्री पर काफी हद तक रोक लगा पाने में पुलिस को सफलता मिली थी.

इससे जुड़े लोगों ने पुलिस द्वारा दी गई तमाम चेतावनी तथा त्यौहार के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से बंद किए जाने संबंधित दिए गए निर्देश को दरकिनारा करते हुए अवैध शराब के धंधे को पुन: धड़ल्ले से शुरू कर दिया है. आने वाले त्यौहार के दौरान शराबियों से निपटना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. वहीं शराब के नशे में धुत लोग द्वारा सड़क पर शोर मचाने तथा नशे में बे-वजह किसी से उलझ जाने से शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है.

पुलिस के लाख प्रयास तथा अथक परिश्रम के बाद भी शिल्पांचल में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक नहीं लगा पा रही है. वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड सीमा से सटे क्षेत्र से विभिन्न इलाके के रास्ते से रोजाना हजारों लीटर अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से राज्य में पहुँच रही है. पुलिस के नाक के नीचे होने वाले इस अवैध कारोबार से पुलिस पूरी तरह अनजान बनी हुई है.

कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस के मिलीभगत के कारण ही अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. जिसका सीधा फायदा पुलिस और अवैध धंधे से जुड़े लोगों को मिल रहा है.पश्चिम बंगाल की तुलना में झारखंड में शराब की दाम बहुत ही कम है. इसलिए चोरी छिपे झारखंड से पश्चिम बंगाल में शराब आता है.

Last updated: अक्टूबर 26th, 2018 by Durgapur Correspondent