सालानपुर थाना अंतर्गत हिंदुस्तान केबल्स ओल्ड कालोनी से लोहे की सीढ़ी काट कर ले जा रहे पिकअप वैन संख्या डब्लूबी 37 डी 3473 की गुप्त सूचना रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम को मिलने के गस्ती में तैनात एसआई सोभन साहा ने दल बल के साथ उक्त वैन को धर दबोचा
साथ ही मौके से एक आरोपी गोरांगडीह निवासी सफिक अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है । जिससे पुलिस मामले की गहन पूछताछ कर रही है । साथ ही मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है । इधर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है ।
Last updated: दिसम्बर 19th, 2018 by