Site icon Monday Morning News Network

अवैध कोयला खदान में चाल धंसा, तीन शव निकाले गए, कईयों के दबे होने की आशंका

अवैध खनन में चाल गिरने से मौत

आये दिन अवैध खनन में होती है मौते

धनबाद -बीसीसीएल अंतर्गत एरिया 9 के बस्ताकोला एरिया के राजापुर (ओसीपी) परियोजना में कोयला के अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से पाँच से छ लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है, जबकि तीन का शव बरामद किया गया है और अन्य शवो की खोजबीन जारी है। झरिया थाना प्रभारी रणधीर कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी केदार गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। अवैध उत्खनन स्थल में दबे हुए लोगों में से तीन का शव निकाला गया, जबकि अभी भी 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है कि यहाँ कोयले का अवैध उत्खनन वर्षों से बड़े पैमाने पर हो रहा था। फिर भी अब तक कोलियरी प्रबंधन व सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ सतर्क नहीं हुई, तभी तो आये दीन कोलियरी क्षेत्रों मेँ अवैध उत्खनन मेँ मौते होते रही है। यहाँ डेको आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल का विभागीय उत्खनन का काम हो रहा है। फिर भी यहाँ अवैध उत्खनन मेँ चाल धंसने से हुई मौतो के जिम्मेवार कौन है? ये तो पुलिस और डीजीएमएस द्वारा के जाँच के बाद ही पता चलेगा।

बरामद शव

तीन लोगों के शव अब तक निकाले गए

लोगों का कहना है कि वैसे यहाँ चांदी के जूते की खनक मेँ बहुत दम है, यहाँ अधिकारी भी बिकते है, बस खरीदार चाहिये। उल्लेखनीय है कि कोयला के विशाल भंडार और कोयला खदान में सबसे भीषण आग के लिए दुनिया भर में मशहूर झारखंड के झरिया में अवैध खनन के दौरान शुक्रवार को खदान मेँ चाल धंस गया। इसमें कई लोग दब गये। तीन लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं। कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसा झरिया के राजापुर परियोजना में हुआ है। अब तक निकाले गये तीन शवों की पहचान नागेश्वर महतो,मनोज कुमार और चंदा कुमारी के रूप में हुई है। सभी मृतक झरिया के लिलोरी पथरा के रहने वाले बताये जाते हैं. अन्य लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।

नाबालिक मृतक चंदा का विगत दिनों हुआ था स्कूल में नामांकन

आईएनए नामक संस्था के पिनाकी राय ने बताया कि उनकी संस्था ने मृतक चंदा कुमारी (14) का गुजराती स्कूल झरिया में सातवीं कक्षा में एडमिशन कराया था। वहीं, जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के क्षेत्रीय अध्यक्ष बच्चा सिंह शाहवादी ने घटना के लिए स्थानीय प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अवैध कोयला कटाई रोकने के लिए माइनिंग सरदार सुबोध कुमार सिंह को प्रबंधन द्वारा ड्यूटी दो साल पूर्व में दिया गया है। लेकिन, सुबोध सिंह पैसे लेकर चालू परियोजना में अवैध कोयला कटाई का काम कराते हैं, जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई। जानकारी के अनुसार झरिया थाना अंतर्गत बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना में चल रहे अवैध खनन के दौरान कोयले का चट्टान गिर गया।

प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी

यहाँ कोयला काट रहे आधा दर्जन लोग चट्टान के नीचे दब गये। वहाँ मौजूद लोगों की सूचना पर झरिया के पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह पहुँचे। भारी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गये। सिंदरी के डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया के थानेदार रणधीर कुमार ने कहा कि चालू परियोजना का सुरक्षा बीसीसीएल प्रबंधन व सुरक्षा एजेंसी के जिम्मे है। चालू परियोजना में लोग कोयला काटने कैसे पहुँच जाते हैं, जाँच के बाद ही इसका पता चलेगा। जाँच के बाद प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Last updated: नवम्बर 9th, 2018 by News Desk