Site icon Monday Morning News Network

अवैध तरीके से होर्डिंग लगाने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही

अवैध होर्डिंग उतारते कर्मी

अवैध होर्डिंगों को उतारा

दुर्गापुर -शहर के आसपास के इलाकों में विभिन्न कंपनियों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन ने अभियान चलाकर सभी अवैध होर्डिंगों को उतरवा दिया, साथ ही सख्त निर्देश दिए कि आगे से ऐसा हुआ तो जुर्माना के साथ ही क़ानूनी कार्यवाही कि जाएगी. दुर्गापुर नगर निगम, वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त रूप यह अभ इयान चलाया. इस दौरान दुर्गापुर के सिटी सेंटर कोर्ट परिसर, बस स्टॉप व निगम कार्यालय के आसपास पेड़ो पर लगाए गए हार्डिंगों को विभाग के कर्मियों ने उतार कर जब्त कर लिये. करीब 2 घंटे तक चले इस अभियान में सिर्फ सिटी सेंटर इलाके से एक डंपर अवैध होर्डिंग बरामद किया गया. सभी होर्डिंगों को जब्त कर उस पर छपे फोन नंबर एवं कंपनीयो के पते पर संपर्क कर जुर्माना लगाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

एक डम्पर अवैध होर्डिंग जब्त

बताया जाता है कि शहर के विभिन्न व्यस्त इलाके जैसे सिटी सेंटर, बेनाचिति, मेनगेट, स्टेशन बाजार, मोची पाड़ा, विधान नगर इलाके में छोटी-छोटी कंपनियाँ अपनी प्रचार-प्रसार के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन कर पेड़ों पर कील के सहारे होडिंग लगा देते हैं. दुर्गापुर प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के बस पड़ाव एवं पेड़ो पर होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के बार-बार निर्देश दिए जाते रहे हैं, लेकिन प्रशासन के नियमों का अधिकांश लोग अनदेखा करते आ रहे हैं. दुर्गापुर अनुमंडलीय वन विभाग अधिकारी मिलन कांति मंडल ने बताया कि पेड़ों पर कील ठोक कर होर्डिंग लगाना गैर कानूनी है, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं वन विभाग की ओर से गुरुवार से अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत जब्त किए हुए बैनर, होर्डिंग लगाने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों को संपर्क कर उन्हें नोटिस दिया जाएगा. विभाग की ओर से इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. ताकि आगे से ऐसा ना हो पाए.

Last updated: जुलाई 12th, 2018 by Durgapur Correspondent