Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी से लेकर सालानपुर तक अवैध बालू की तस्करी जोरों पर

सालानपुर| बाराबनी थाना क्षेत्र के डांसक्यारी, तथा सालानपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर स्थित अजय नदी में बालू के खजाने को माफिया कि नज़र लग चुकी है, जिससे तस्कर आज चाँदी काट रहे है,और पूरे प्रकरण में स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है| जानकारों की माने तो अजय नदी पर स्थित डांसक्यारी, जीतपुर, पारुलबेड़िया आदि घाटों से प्रतिदिन बालू तस्करों द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टर से क्षेत्र में अवैध बालू खपाया जा रहा है| जिससे प्रतिदिन राज्य सरकार को लाखों रुपये कि राजस्व हानि हो रही है| बताया जाता है कि कुछ घाटों से आसनसोल नार्थ इलाके में बालू की सप्लाई अवैध सप्लाई किया जाता है, कुछ घाटों से रूपनारायणपुर में निर्माणाधीन फ्लेट को बालू सप्लाई किया जा रहा है| हलकी आश्चर्य की बात यह है कि यह गोरखधंधा दिन के उजाले में भी तस्कर भय मुक्त होकर अंजाम दे रहे है| कुछ लोगों का कहना है कि एक ओर जहाँ प्रशासनिक अधिकारी पश्चिम बंगाल पंचायत निर्वाचन में व्यस्त है, दूसरी ओर बालू तस्कर मस्त होकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे है| इस सन्दर्भ में सालानपुर बीएलआरओ रुद्ररूप भट्टाचार्य ने कहा समय-समय पर अवैध बालू संचालकों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जाती है और जुर्माना भी वसूला जाता है|

Last updated: मई 18th, 2018 by kajal Mitra