Site icon Monday Morning News Network

ऑटो हड़ताल समाप्त न्यूनतम भाड़ा 10 रु लेने पर बनी सहमति

धनबाद । ऑटो हड़ताल समाप्त लोकल भाड़ा न्यूनतम 10 रु लेने पर बनी सहमति , शेष विषयों पर निर्णय आगामी 14 फरवरी की बैठक ली जाएगी , एसडीओ के साथ सफल वार्ता के बाद ऑटो एसोसिएशन ने की हड़ताल की समाप्ति की घोषणा , चालक की सीट पर एक ही सवारी बिठाए जाएँगे , सवारी 9 से ज्यादा नहीं होंगे, चालक का ड्रेस कोड लागू करने की जिम्मेवारी एसोसिएशन पर होगी , वार्ता में एसडीओ ने दिए निर्देश।

बैठक में मुख्य रूप से धनबाद SDM घनबाद विधायक राज सिन्हा घनबाद DTO ओमप्रकाश यादव सहित ओटो एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2020 by Arun Kumar