Site icon Monday Morning News Network

ऑटो राजा के सेवामुलक कार्यो पर आधारित मैगजीन का विमोचन

विमोचन करते अतिथिगण

वे समर्पित थे समाज सेवा के प्रति

रानीगंज -सुप्रसिद्ध समाज सेवी ऑटो राजा के सेवा मूलक कार्य पर आधारित एवं विमल देव गुप्ता द्वारा रचित फोल्डर एवं आलेख का विमोचन समारोह मॉर्निंग वॉकर की ओर से राम बागान के मुन्ना बाग में हुआ। विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा बिंद पुरुषोत्तम गुप्ता ने कहा कि वैसे तो ऑटो राजा के संदर्भ में बिल्कुल जानकारी नहीं थी लेकिन एक ऐसा समाज सेवी जिन्होंने अपना पूरा जीवन निछावर कर रखा है समाज के उन तबके के लोगों के प्रति जिनका दुनिया में कोई नहीं है ।

आज का दिन सार्थक रहा

समाज सेवी केपी सिंह ने कहा ऐसे समाजसेवी को हम लोग सलाम करते हैं।समाज सेवी अशोक अरोड़ा ने कहा कि वैसे तो अनेकों रचनाएं हमलोग पढ़ते हैं, लेकिन इस रचना की विशेषता यह है कि एक ऐसे व्यक्ति के जीवन के माध्यम से समाज में प्रेरणा देने की प्रयास की गई है, जिससे हम लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं। संयोजक ललित झुनझुनवाला ने कहा कि आज का दिन सार्थक रहा क्योंकि इस मैगजीन के माध्यम से जो कुछ भी सीखने समझने को मिली है, उसे जीवन में उतारने की जरूरत है। ऑटो राजा का लेख यहाँ माध्यम है, लेकिन उनके लिए लिखा गया समाज के प्रति जो प्रेरणा है वह अद्भुत है।

ऐसा दर्पण है जिसकी आज जरूरत

रचनाकार विमल देव गुप्ता ने कहा वैसे तो मैंने जीवन में अनेकों महानुभाव के संदर्भ में लिखा है लेकिन यह आलेख मेरे लिए सर्वोत्तम आलेख में से एक है क्योंकि ऑटो राजा एक व्यक्ति विशेष नहीं है बल्कि समाज का वह ऐसा दर्पण है जिसकी आज जरूरत है । इसीलिए भी मैं इन पर लिखा वैसे तो मैं बेंगलुरु बराबर जाता रहता हूँ और अपने बच्चों मित्रों के साथ समय गुजरता हूँ लेकिन इस वर्ष जो मुझे मौका मिला ऑटो राजा के साथ समय बिताने की जो स्मरणीय रहा। इस अवसर पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान, विनोद केसरी,डॉक्टर कन्हैया केसरी, विजय कुमार छाछओरिया, गोपाल शुक्ला, गणेश भारती, सीए महेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 5th, 2018 by Raniganj correspondent